ग्यारहवाँ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रायटर्स फेस्टिवल
इंडिया इंटरकांटिनेंटल कल्चरल एसोसिएशन, चंडीगढ़ एवम अंग्रेजी विभाग, मोहनलाल
इंडिया इंटरकांटिनेंटल कल्चरल एसोसिएशन, चंडीगढ़ एवम अंग्रेजी विभाग, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में काफला इंटरकांटिनेंटल के ग्यारहवे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रायटर्स फेस्टिवल का उदघाटन विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में अदम्य उत्साह एवम् भव्यता के साथ 14 अक्टूबर 2016 को किया गया. समारोह में नौ देशों एवम् भारत के 20 राज्यों के साहित्यकार हिस्सा ले रहे हैं.
उद्घाटन समारोहके आरम्भ में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवम प्रमुख कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सीमा मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया एवम कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम केमुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवम अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री उमाशंकर शर्मा थे एवम् विशिष्ट सम्मानित अतिथि ख्यातनाम गुजराती साहित्यकार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री सितांशु यशस्चंद्र मेहता थे. श्री मेहता ने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप एवम् स्वतंत्रता के भाव को परिभाषित करते हुए बताया की मानव जाति ने “सर्वे सन्तु निरामया” से अधिक बेहतर शब्द नहीं लिखे हैं. उन्होंने काव्य एवम् साहित्य को भौतिक सीमाओं से परे ले जाने एवम् प्रकृति से तादात्म्य स्थापित करने वाला माध्यम बताया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अवधेश कुमार सिंह ने मेवाड़ को धर्म समर्पण और साहस की भूमि बताते हुए साहित्य को सही सन्दर्भों में पढ़े व समझे जाने पर जोर दिया. उन्होंने विश्व शांति की अवधारणा को भारतीय दार्शनिक विचारधारा का मूल बताया एवम् सदियों पुरानी चली आ रही मनीषी परंपरा को शांति का वाहक बताया. कार्यक्रम में उदयपुर की स्थानीय साहित्य विभूतियों का सम्मान भी किया गया जिनमे श्रीमती अजित गुप्ता, श्रीमती प्रभा वाजपेयी, श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ, प्रो. सर्वतुन्निसा खान एवम प्रो. फारूक बक्षी मुख्य थे. अन्य सम्मानित अतिथियों में बांग्लादेश के प्रमुख शिक्षाविद प्रो. मुस्ताफिजुर रहमान, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. रानू उनियाल, बिहार से प्रो. पद्मशा झा एवम् काफ्ला इंटरकांटिनेंटल के अध्यक्ष श्री देव भारद्वाज थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोलासुवि के कुलपति श्री भवानी सिंह देथा ने सह्तिया को विश्व शांति की सथापना के प्रमूख घटक बताया एवम् इसे जीवन में आशा, सुख, व शांति का माध्यम बताया.
रायटर्स फेस्टिवल के प्रथम दिवस उदयपुर शहर के उदीयमान कवि व साहित्यकारों के लिए युवा लेखक सत्र आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से उभरती हुयी साहित्यिक प्रतिभाओं ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की. इसी सत्र में युवा लेखिका प्रियादीप कौर ने अपनी पुस्तक ‘अ मिलियन फेसेज़ इन अ फेस’ पर विस्तृत प्रकाश डाला. कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अंत में सांस्कृतिक संध्या में उदयपुर के सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के दल ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसमें महिला शिक्षा एवम् सशक्तिकरण को रेखांकित किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्री महेंद्र सिंह पुरोहित ने किया एवम् इसका सञ्चालन डॉ. भानुप्रिया रोहिला ने किया.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal