ख्यात उर्दू शायर आबिद अदीब को प्रो कमर रईस सम्मान से नवाज़ा गया
शायरी और कविता में जब तक सच और यथार्थ का समावेश नहीं होता उस साहित्य, कविता या शायरी की उम्र ज़्यादा नहीं होती। ये विचार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो . अली अहमद फातमी ने आज महाऱाणा कुंभा सभागार में आयोजित प्रो कमर रईस सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये
शायरी और कविता में जब तक सच और यथार्थ का समावेश नहीं होता उस साहित्य, कविता या शायरी की उम्र ज़्यादा नहीं होती। ये विचार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो . अली अहमद फातमी ने आज महाऱाणा कुंभा सभागार में आयोजित प्रो कमर रईस सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये।
प्रो . अली अहमद फातमी ने ख्यात उर्दू शायर आबिद अदीब की नज़्मों, ग़ज़लों और शायरी को घोर संघर्ष में भी मंज़िल तक पहुंचने वाली प्रगतिशील और आशाजनक रचनायें बताई। उन्होंने कहा की “आबिद हुसैन अदीब सदभावना सम्मान के सच्चे हक़दार है। तथा उर्दू की प्रोग्रेसिव शायरी में इनका स्थान बहुत ऊँचा है, ‘अदीब’ साहब की शायरी में ज़िन्दगी की हकीकत बयां होती है।”
समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर प्रो. जेपी शर्मा, पूर्व कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी और डॉ. फातमी ने आबिद अदीब को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रो. कमर रईस सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया।
इससे पूर्व डॉ. ज़ेनब बानू, डॉ. अरुण चतुर्वेदी और कवि किशन दाधीच ने आबिद अदीब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जुझारु, संघर्षशील और प्रगतिशील लेखक और चिंतक बताया। शहर के युवा शायर शाहिद पठान ने उनकी अदीब पर लिखी शायरी और नज़्म का पढ़ी।
समारोह में राजस्थान उर्दू अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. फारुक बक्षी ने संस्थान के उद्देश्य और कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर शाम ऐ ग़ज़ल का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिनमे ग़ज़ल गायक डॉ प्रेम भंडारी, डॉ देवेंद्र सिंह हिरन और डॉ पामिला मोदी ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल सुनाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ प्रेम भंडारी ने उर्दू है मेरा नाम, खुसरो की पहेली, वही डॉ देवेंद्र हिरन ने आबिद हुसैन ‘अदीब’ की लिखी हुयी ग़ज़ल सफर में ऐसे कई मरहले भी आते है सुनाकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया, डॉ पामिला मोदी ने खू ब खू फ़ैल गयी बात शनासाई की सुनाकर दिल जीत लिया गया। डॉ प्रेम भंडारी, डॉ देवेंद्र सिंह हिरन एवं डॉ पामिला मोदी ने श्रोताओ की मांग पर वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी सुनाकर वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर जे पी शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति प्रोफेसर आई वी त्रिवेदी एवं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग के अध्यक्ष अली अहमद फातमी के अलावा दाउदी बोहरा समाज के सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी, अध्य्क्ष अब्बास अली ‘गुलशन’, बोहरा युथ के महासचिव गज़न्फर ओकासा, अनीस मियांजी एवं अन्य पदाधिकारी एवं शहर के साहित्य जगत के प्रोफेसर सरवत खान, नरेश दाधीच डॉ ज़ैनब बानू मोहम्मद हुसैन बाना जैसे अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal