कर्मचारी खेलकूद और सांकृतिक प्रतियोगिता प्रारम्भ
विद्या भवन सोसायटी की चतुर्थ कर्मचारी खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रारम्भ संस्थान अध्यक्ष श्री अजय मेहता के सानिध्य में हुआ। श्री मेहता ने कहा कि संस्थान के कर्मचारियों में बन्धुत्व और सहकार को बढावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन सहायक होते है। इन आयोजनों से न केवल कार्मिकों को कार्य के मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है, वरन उनमें समानता का भाव भी विकसित होता है।
विद्या भवन सोसायटी की चतुर्थ कर्मचारी खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रारम्भ संस्थान अध्यक्ष श्री अजय मेहता के सानिध्य में हुआ। श्री मेहता ने कहा कि संस्थान के कर्मचारियों में बन्धुत्व और सहकार को बढावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन सहायक होते है। इन आयोजनों से न केवल कार्मिकों को कार्य के मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है, वरन उनमें समानता का भाव भी विकसित होता है।
इस अवसर पर मुख्य संचालक प्रो. सूरज जेकब सहित सचिव एस. पी, गौड़, एच. आर. हेड श्री जायद मोहम्मद सहित विद्या भवन की सभी 12 संस्थानों के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
प्रथम दिन हुई महिला 100 मीटर रेस में डॉ सरस्वती जोशी प्रथम, कविता जोशी द्वितीय तथा शिल्पा गहलोत तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट में महिला वर्ग में हेमलता पानेरी प्रथम, शिल्पा गहलोत द्वितीय तथा दुर्गा कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रकाश राठौड़, कैलाश चन्द्र गायरी और प्रकाश खारीवाल रहे। महिला वर्ग के लिए क्रिकेट बोल थ्रो में स्वाति लोढा प्रथम, वीना औदिच्य द्वितीय तथा मंजू श्रीमाली तृतीय रहीं. प्रथम दिन केरम, टेबिल टेनिस, बेडमिन्टन तथा वोलीबॉल के सेमीफाइनल तक के मैच आयोजित हुए।
विद्या भवन क सचिव श्री एस. पी. गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी खेलों के फाइनल मुकाबलों के साथ अपराह्न में सांकृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। यह जानकारी आज एक प्रेस विज्ञप्ति में आयोजन के प्रवक्ता डॉ मनोज राजगुरु ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal