geetanjali-udaipurtimes

2 बीघा 8 बिस्वा बेशकीमती भूखंड को किया अतिक्रमण मुक्त

आयुक्त के निर्देश पर निगम के आला अधिकारी एवं भारी पुलिस बल रहा मौजूद
 | 

उदयपुर 21 दिसंबर 2025। नगर निगम द्वारा शनिवार को निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अम्बामाता थाना क्षेत्र में कई समय से कब्जे में चल रहे भूखंड को कब्जा मुक्त करवा कर निगम ने अपने स्वामित्व का बोर्ड लगाया।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि ब्रह्मपोल बाहर मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा निगम के 2 बीघा 8 बिस्वा बेशकीमती भूखण्ड पर लंबे समय से अनाधिकृत कब्जा किया हुआ था जिसकी शिकायत कई बार शहरवासियों द्वारा निगम में प्रेषित की गई। जांच करने पर ज्ञात हुआ कि कतिपय अतिक्रमियों द्वारा भूखंड पर अवैध रूप से बिल्डिंग निर्माण मैटेरियल डाल कर व्यवसाय भी किया जा रहा है, इस कारण राहगीरों को कई तरह की समस्या हो रही थी। आस पास की कॉलोनी वासियों को परेशानी हो रही थी। इसी पर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए भूखंड पर डाले गए मैटेरियल को हटाते हुए संपूर्ण भूखंड को अपने कब्जे में लिया।

अल सवेरे पहुंची निगम की टीम

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर निगम की टीम शनिवार को अल सवेरे कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंच गई। टीम में निगम उपायुक्त दिनेश कुमार मंडोबरा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, राजस्व निरीक्षक मोहित अग्निहोत्री, विजय जैन, राहुल मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, अम्बामाता थानाअधिकारी मुकेश सोनी के साथ भारी पुलिस जाता तैनात रहा। निगम द्वारा सवेरे 9:00 बजे कार्रवाई शुरू की गई जो सायंकाल कब्जा हटाने तक जारी रही। निगम की दमकल वाहन भी मय टीम उपस्थित रही। 

बेशकीमती है भूखंड

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शनिवार को कब्जा मुक्त किए गए भूखंड की बाजार वैल्यू करोड़ों रुपए में है। संज्ञान में आने के तुरंत बाद निगम ने बिना देरी किए कब्जा हटाकर निगम का बोर्ड लगाया है। 

5 डंपर, 3 जे सी बी, क्रेन , 3 ट्रैक्टर की सहायता से हटाया मैटेरियल

नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी ने बताया कि शनिवार को निगम द्वारा हटाए गए अतिक्रमण में तीन जेसीबी मशीन, क्रेन , 5 डंपर के साथ ही 3 ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। अतिक्रमियों द्वारा डाले गए बिल्डिंग मटेरियल को वहां से पूरी तरह हटा दिया गया है । अब भूखंड पूरी तरह निगम के कब्जे में है।

आयुक्त की आमजन से अपील

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने आमजन से अपील जारी करते हुए कहा है कि वह शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें, साथ ही यदि किसी शहरवासी के  घर के आसपास निगम या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है तो इसकी सूचना निगम कार्यालय में प्रेषित करें जिससे उस भूखंड या स्थान को अति कृमियों के चंगुल से मुक्त कराया जा सके। शहर के विकास में शहर वासियों की भागीदारी अहम है।

#Udaipur #UdaipurNews #UdaipurMunicipalCorporation #Ambamata #RajasthanNews #EncroachmentRemoval #CivicAction #UrbanDevelopment #Rajasthan #UdaipurCity #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews