सुखाडि़या विश्वविधालय के विविध पाठयक्रमों में आन्तरिक मूल्यांकन व्यवस्था समाप्त
मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविधालय की हाल ही आयोजित शैक्षणिक परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार विविध पाठयक्रमों में आन्तरिक मूल्यांकन की व्यवस्था समाप्त कर दी गर्इ है। अब यह परीक्षाए सैद्धांनितक पद्धति से ही होंगी। परीक्षा नियन्त्राक ने बताया कि विश्वविधालय के स्नातक कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, बीए. आनर्स, बीकाम आनर्स,बीएससी बायोटेक,बीटीएम,बीसीए एवं स्नात्कोत्तर कला, […]
मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविधालय की हाल ही आयोजित शैक्षणिक परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार विविध पाठयक्रमों में आन्तरिक मूल्यांकन की व्यवस्था समाप्त कर दी गर्इ है। अब यह परीक्षाए सैद्धांनितक पद्धति से ही होंगी।
परीक्षा नियन्त्राक ने बताया कि विश्वविधालय के स्नातक कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, बीए. आनर्स, बीकाम आनर्स,बीएससी बायोटेक,बीटीएम,बीसीए एवं स्नात्कोत्तर कला, वाणिज्य,विज्ञान,विधि,बिलिब,एम.लिब.,एवं डीएलएल के वार्षिक एवं सेमेस्टर पाठयक्रमों में आन्तरिक मूल्यांकन की परीक्षा अब नहीं होगी। साथ ही इन परीक्षाओं के प्रश्नप्रत्रा प्रारूप में भी बदलाव किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्रा के अंकों में से 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ एवं 50 फीसदी वर्णनात्मक प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट में देने होंगे जबकि वर्णनात्मक पद्धति में उत्तर उत्तर पुसितका में लिखने होंगे। बीबीएम पाठयक्रम में आन्तरिक मूल्यांकन पद्धति एवं प्रश्न पत्रा का प्रारूप पूर्वत: रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal