विद्या भवन में प्रयोजना-2012 का अंत
विद्या भवन सीनियर सेकन्डरी विधायालय में पिछले 9 दिनों से चल रहे वार्षिक प्रयोजना-2012 के अंतिम दिन छात्रों को दिए विषय “भारत-एक यात्रा 1947-2012” पर छात्रों द्वारा बनाए चार्ट, माडल्स, फाईलो की प्रदर्शनी व संस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। विद्या भवन सीनियर सेकन्डरी विधायालय में वार्षिक प्रयोजना-2012 का शुभारम्भ 29 अक्टूबर को हुआ था, जिसमे […]
विद्या भवन सीनियर सेकन्डरी विधायालय में पिछले 9 दिनों से चल रहे वार्षिक प्रयोजना-2012 के अंतिम दिन छात्रों को दिए विषय “भारत-एक यात्रा 1947-2012” पर छात्रों द्वारा बनाए चार्ट, माडल्स, फाईलो की प्रदर्शनी व संस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ।
विद्या भवन सीनियर सेकन्डरी विधायालय में वार्षिक प्रयोजना-2012 का शुभारम्भ 29 अक्टूबर को हुआ था, जिसमे “भारत-एक यात्रा 1947-2012” विषय पर छात्रों को दो श्रेणियों में बाटकर भाषा एवं साहित्य, अर्थ व्यवस्था, समाज एवं संस्कृति, भूगोल, विज्ञान, इतिहास एवं राज्य व्यवस्था, पर विषयानुरूप विद्यर्थियो ने अध्ययन किया।
प्रधानाध्यापक इ.एच् काजी ने बताया की बच्चो द्वारा तैयार चार्ट, माडल्स, फाईलो की प्रदर्शनी का उदघाटन आज सुबह मुख्य अतिथि विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाम को संस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ जिसमे दिए विषय पर नृत्य, नाटक व गीतों के माध्यम से भारत के संस्कृतिक रंगो की विविधता दर्शाई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक प्रो. नन्द चतुर्वेदी थे।
अंत में प्राचार्य इ.एच् काजी ने समारोह में आए अतिथि व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal