अन्तर्सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न


अन्तर्सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन, उमरड़ा के वार्षिक खेल-कूद सप्ताह के अन्तर्गत दसवीं अन्तर्सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आज विधिवत् समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि संस्थान की सचिव श्रीमती ईना रजक, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धन प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली थी जबकि अध्यक्षता अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक ने की।

The post

 
अन्तर्सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन, उमरड़ा के वार्षिक खेल-कूद सप्ताह के अन्तर्गत दसवीं अन्तर्सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आज विधिवत् समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि संस्थान की सचिव श्रीमती ईना रजक, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धन प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली थी जबकि अध्यक्षता अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक ने की।

महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेश कोठारी ने बताया कि वार्षिक खेल सप्ताह में खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी, डाॅज बाॅल, गोला फैंक, 100 मीटर दौड़, 50 मीटर थ्री लेग रेस, कूर्सी रेस का आयोजन किया गया। डोज बाॅल, कबड्डी एवं खो-खो में मदर टेरेसा दल, क्रिकेट में रानी लक्ष्मी बाई दल विजेता रहा। कूर्सी रेस में छात्राध्यापिका मनीषा बरण्डा प्रथम अनु आमेटा द्वितीय एवं निशा मेहता तृतीय,100 मीटर रेस में मैना प्रजापत प्रथम एवं मनिषा बरण्डा द्वितीय एवं रानी कुमारी परमार तृतीय, गोला फेंक में रानी कुमारी परमार प्रथम, हीना भोई द्वितीय एवं अन्नू आमेटा तृतीय रही। जनरल चैम्पियनशीप मदर टेरेसा दल को प्रदान की गई।

अतिथियों द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रारम्भ मेंमहाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. वत्सला पाड़लिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।

इस अवसर पर सुभाष राजक ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न खेलों में प्रतियोगियों का अपने चरम पर था उसी तरह जीवन के हर पथ पर हर परिस्थिति में अपने आप को आगे बढ़ाये। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राध्यापक शिव प्रसन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags