इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का पर्चा आउट, परीक्षा चलती रही
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा पूरे प्रदेश में आज सम्पन्न हुआ प्रथम समेस्टर के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक का पेपर कल देर रात आउट हो चुका था।
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा पूरे प्रदेश में आज सम्पन्न हुआ प्रथम समेस्टर के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक का पेपर कल देर रात आउट हो चुका था।
उदयपुरटाइम्स.कॉम की जानकारी के अनुसार कल रात दो बजे एक वेबसाइट पर हाथ से लिखी इस पेपर की पांच फोटो अपलोड किए हुए थे। रिपोर्टर द्वारा निकटतम परीक्षा केन्द्र पेसिफिक में इसकी जानकारी के.के छाबड़ा, डायरेक्टर, पेसिफिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को दी गई, छाबड़ा को हाथ से लिखे पर्चे की कॉपी बताई गयी जिसे उन्होंने आर.टी.यु से आए पेपर से मिलान किया।
छाबड़ा ने पेपर देखने के बाद बताया कि जो पेपर उदयपुरटाइम्स को मिला हैं, उसके सभी सवाल आज चल रहे पेपर के हुबहू हैं। परीक्षा में आए पेपर की पांचो यूनिट इस आउट पर्चे में लिखी हुई है।
टीम ने छाबड़ा से परीक्षा रुकवाने की बात कही तब उन्होंने बताया कि परीक्षा को रुकवाने का अधिकार सिर्फ आर.टी.यु के पास है, जिसपर टीम ने आर.टी.यु के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार माथुर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।
छात्र हित को देखते हुए जब कलेक्टर विकास भाले को सूचित किया, परन्तु भाले का कहना था कि “आर.टी.यु को सूचित कर दिया जायेगा और वही से उपयुक्त कदम उठाया जायेगा”।
के. के छाबड़ा से जानकारी मिली कि यह परीक्षा पूरे राजस्थान में 173 कॉलेज में हो रही हैं। छाबड़ा ने आर.टी.यु के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार माथुर को पर्चा आउट होने की सुचना दी गई।
माथुर ने उदयपुरटाइम्स को कॉल कर आउट हुए पर्चे की कॉपी मांगी, तथा बताया कि उन्होंने के.के छाबड़ा से बात की हैं जिसमे छाबड़ा ने उन्हें आउट हुए पर्चा शत प्रतिशत आज के पेपर से मिलान बताया है।
माथुर ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक बैठक बुलाई गई है तथा जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal