गोरमघाट में ट्रेन सफारी का उठाया आनंद

गोरमघाट में ट्रेन सफारी का उठाया आनंद

वन विभाग द्वारा उदयपुरवासियों के लिए आयोजित हो रहे ईकोट्यूर की श्रृंखला में रविवार को टाडगढ़.रावली अभयारण्य में वन भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

गोरमघाट में ट्रेन सफारी का उठाया आनंद

वन विभाग द्वारा उदयपुरवासियों के लिए आयोजित हो रहे ईकोट्यूर की श्रृंखला में रविवार को टाडगढ़.रावली अभयारण्य में वन भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि उप वन संरक्षक सुहेल मजबूर के निर्देशन में वन्यजीव प्रेमियों का 40 सदस्यीय दल सुबह बस से रवाना हुआ। इस दल ने बस से यात्रा कर खामली घाट रेलवे स्टेशन से गोरम घाट रेलवे स्टेशन तक ट्रेन सफारी का आनन्द लिया।

गोरमघाट रेलवे स्टेशन से जोगमण्डी जलप्रपात तक अभयारण्य वन भ्रमण दल को स्थानीय वनस्पति के बारे में वहां पर कार्यरत स्टाफ तुलसीरामए वनरक्षक ने वन्यजीवोंए चट्टानोंए जल प्रवाह तंत्रए औषधीय पौधों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। टूर आपरेटर कान्तिलाल पूनमिया ने बताया कि अभयारण्य वन भ्रमण दल ने खामली घाट से गोरम घाट स्थित जोगमण्डी जलप्रपात पहुँच कर वहाँ पर अभयारण्य भ्रमण एवं जलक्रीडा का आनन्द लिया।

गोरमघाट में ट्रेन सफारी का उठाया आनंद

वापसी यात्रा में पुनः गोरमघाट से खामली घाट रेलवे स्टेशनों के मध्य ट्रेन सफारी का आनन्द लेते हुए दल खामलीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचा। खामली घाट भोजन उपरान्त दल ने उदयपुर के लिए प्रस्थान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal