ईवा-2013 मेले के अंतिम दिन रही खासी भीड़


ईवा-2013 मेले के अंतिम दिन रही खासी भीड़

अनुपम महिला क्लब उदयपुर द्वारा फील्ड क्लब में आयोजित तीन दिवसीय मेला ईवा-2013 के अंतिम दिन आज युवतियों ने रेम्प पर जलवे बिखेरन के साथ ही मेले का समापन हुआ। रविवार होने के नाते अंतिम दिन महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ रही।

 
ईवा-2013 मेले के अंतिम दिन रही खासी भीड़

अनुपम महिला क्लब उदयपुर द्वारा फील्ड क्लब में आयोजित तीन दिवसीय मेला ईवा-2013 का आज समापन हुआ। रविवार होने के नाते अंतिम दिन महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ रही।

मेले में मुलत: कश्मीर हाल अमृतसर निवासी संजय व अनुज ने बताया कि लद्दाख में पायी जाने वाली पश्मीना नामक भेड़ से प्राप्त होने वाली ऊन को हाथ से कढ़ाई कर शाल तैयार की जाती है। पश्मीना नमाक भेड़ से प्राप्त होने वाली ऊन के नाम पर ही शॉल का नाम भी पश्मीना पड़ गया। मेले में आने वाली महिलाओं को असली व नकली पश्मीना के अन्तर को बताकर वे पश्मीना शॉल के नाम पर धोखा करने वाले व्यावसयियों से बचने के लिए जागरूक कर रहे है। एक ही असली पश्मीना शॉल में अलग-अलग वेरियेशन कहीं पतली तो कहीं मोटी दिखाई देती है जबकि वह होती एक सी है।

ईवा-2013 मेले के अंतिम दिन रही खासी भीड़

मेले में बिना अण्डे की चॉकलेट व बिना मैदे के बिस्किट की स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। उन्होनें इस स्टॉल पर इस प्रकार की चॉकलेट व बिस्किट बनाने की विधि भी सीखी। दिल्ली से आयी महिला उद्यमी महिलाओं के लिए विशेष रूप से अनारकली, पाकिस्तानी सूट्स, प्योर सिल्वर व गोल्ड पत्र की ज्वैलरी, डिजाईनर ट्यूनिक साड़ी लेकर आयी जिन्हें काफी पसन्द किया जा रहा है। कम से कम 1 हजार से लेकर 1 लाख रूपयें तक की इटालियन डिजाईन की हुई ज्वैलरी मेले में उपलब्ध थी।

क्लब अध्यक्ष पूनम लाडिया व सचिव प्रेमा दोशी ने बताया कि, शाम को मेले में साड़ी व ज्वैलरी पहनकर युवतियों ने रेम्प पर जलवे बिखेरे। मेले के अंतिम दिन आज रात्रि को रेफल कूपन पर ड्रा निकाला गया। विजेता को टिकिट दिखाने पर पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।

मेले में तीनों दिन हजारों महिलाओं ने भागीदारी कर मेले को सफल बनाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags