विद्यार्थियों में दिखा कैंसर जागरूकता के प्रति उत्साह
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर सेन्टर द्वारा शुक्रवार को नर्मदा देवी ओडिटोरियम में इन्टर स्कूल्स के मध्य कैंसर ओलमपियाड 2014 में कैंसर जागरूकता पर- एंथिम विद् बैंड (थीम- फाइट अंगेस्ट कैंसर) व क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
The post
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर सेन्टर द्वारा शुक्रवार को नर्मदा देवी ओडिटोरियम में इन्टर स्कूल्स के मध्य कैंसर ओलमपियाड 2014 में कैंसर जागरूकता पर- एंथिम विद् बैंड (थीम- फाइट अंगेस्ट कैंसर) व क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इसमें सेंट एंथोनी सेक्टर-4, सेंट एंथोनी सेक्टर-14, डी.पी.एस., सीडलिंग मोर्डन पब्लिक स्कूल एवं वीटी इन्टरनेशलन स्कूल के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलन व सरस्वती गान से हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन सीडलिंग स्कूल की छात्राएं हिना सुथार, व ईरावदी शर्मा ने किया।
फाइट कैंसर थीम पर आधारित एंथिम विद् बैंड व क्वीज़ प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने जन-समूह से कैंसर रोग के कारण व स्वयं जागरूक रहने का संदेश दिया। क्वीज प्रतियोगिता में 7 राउण्ड हुए जिसमें जनरल राउण्ड, निकोटिनीक राउण्ड, एल्कोहोलिक राउण्ड, लाइफ स्टाइल राउण्ड, पैथोलॉजिक राउण्ड, मिस चैलेनियस राउण्ड, बेसिक क्लिनिकल राउण्ड व मिथ्स एण्ड रियालिटिस राउण्ड में विद्याार्थियों से प्रश्न पूछे गये।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जनसमूह को कैंसर रोग के प्रति जागरूक करना था। नशे की लत को त्यागने व हेल्दी फूड खाने से कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है, विद्यार्थियों ने जनसमूह को इस प्रकार के कई संदेश दिये।
कार्यक्रम में निर्णायकगण के रूप में श्री यशदेव सिंह ख्यातनाम संगीतकार, पियुष सुधाकर इवेन्ट मेनेजर राजस्थान पत्रिका व दीपक तालुकदार अध्यक्ष आई.टी. डिपार्टमेन्ट गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। एंथिम विद् बैंड प्रतियोगिता में डी.पी.एस. स्कूल ने प्रथम, सेंट एंथोनी सेक्टर-4 ने द्वितीय, व सीडलिंग मोर्डन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्वीज़ प्रतियोगिता में डी.पी.एस. स्कूल ने प्रथम, सेंट मेरिज़ ने द्वितीय व व सेंट एंथोनी सेक्टर-4 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal