खेरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के प्रति रहा उत्साह


खेरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के प्रति रहा उत्साह

पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गुरुवार को हुए मतदान में खेरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के प्रति आमलोगों में उत्साह देखा गया। यहां गुरुवार को 29 पंचायत समिति सदस्यों तथा 3 वार्डों के लिए 160 बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई।

 

खेरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के प्रति रहा उत्साह

पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गुरुवार को हुए मतदान में खेरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के प्रति आमलोगों में उत्साह देखा गया। यहां गुरुवार को 29 पंचायत समिति सदस्यों तथा 3 वार्डों के लिए 160 बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई।

उपखण्ड अधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी नरेश बुनकर के निर्देशन में अधिकारियों ने दिनभर क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया पर नज़र रखते हुए निर्बाध मतदान संपन्न कराया। यहां पर सूरज के चढ़ने के साथ-साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया। सुबह 9 बजे तक यहां 3.87 प्रतिशत, 11 बजे 21.7 प्रतिशत, 1 बजे 23.80 प्रतिशत तथा 3 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

खेरवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 9 पर दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया वहीं यहां के एक अन्य बूथ पर 28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर बड़ी संख्या में महिला मतदाता मतदान के लिए समूहों में पहुंची और मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस महायज्ञ के प्रति अपना उत्साह दिखाया। क्षेत्र के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।

अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा:

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए गुरुवार को हुए मतदान के उपरांत मतपेटियों के संग्रहण के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम की व्यवस्थाओं का आज सुबह तहसीलदार बालकृष्ण कलाल व अधिकारियों ने जायजा लिया और कार्मिकों को निर्देश प्रदान करते हुए व्यवस्थाएं करवाई।

उन्होंने मतपेटियों के संग्रहण के लिए रोशनी की पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ ही अलग-अलग काउंटर स्थापित करने के लिए बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को स्ट्रांग रुम के भीतर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और इनके क्रमानुसार जमाने के लिए निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags