रन फोर वाइल्डलाइफ में दिखा उत्साह
वन विभाग वन्यजीव प्रभाग उदयपुर एवं विश्व प्रकृति निधि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 64वें वन्यजीव सप्ताह का आगाज सोमवार को “रन फोर वाइल्डलाइफ“ के साथ हुआ। वन्यजीवों के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य इस दौड़ को मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर वन्यजीव उदयपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। दौड़ में 256 विद्यार्थियों एवं वन्यजीव प्रेमियों ने भाग लेकर 5 कि.मी. की मेराथन पूर्ण की।
वन विभाग वन्यजीव प्रभाग उदयपुर एवं विश्व प्रकृति निधि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 64वें वन्यजीव सप्ताह का आगाज सोमवार को “रन फोर वाइल्डलाइफ“ के साथ हुआ। वन्यजीवों के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य इस दौड़ को मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर वन्यजीव उदयपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। दौड़ में 256 विद्यार्थियों एवं वन्यजीव प्रेमियों ने भाग लेकर 5 कि.मी. की मेराथन पूर्ण की।
इसके पश्चात फतहसागर पाल पर आयोजित उद्घाटन समारोह में 350 प्रकृति प्रेमियों ने भाग लेकर एक स्वर में वन्यजीवों के संरक्षण बाबत जागृति पैदा करने का संकल्प लिया। समारोह में मुख्य अतिथी श्री भटनागर ने वन्यजीव सप्ताह की आवश्यकता के संदर्भ में विचार रखे। उप वन संरक्षक हरिणी वी. ने सप्ताहन्तर्गत होने वाले आयोजनों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात वन्यजीव विषय विशेषज्ञ डाॅ. एस.पी मेहरा, डाॅ. हेमन्त जोशी, प्रदीप सुखवाल, विनय दवे ने विषयवस्तु आधारित संक्षिप्त व्याख्यान देकर प्रतिभागियों कोे रोचक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में सेवानिवृत उप वन संरक्षक वी.एस.राणा, पी.एस. चुण्डावत, राजेन्द्रसिंह चैहान, सहायक वन संरक्षक शैतान सिंह देवड़ा, चन्द्रपाल सिंह चौहान, क्षैत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल, विनोद तंवर, वन कार्मिकगण एवं कई प्रबुध वन्यजीव प्रेमियों ने भाग लिया।
दौड में भाग लेने वाले 3 प्रतिभागियों को लाॅटरी से साइकिले वितरित
कार्यक्रम के दौरान ’’रन फोर वाइल्डलाइफ’’ में भाग लेने वाले प्रतिभागीयों मे से लौटरी पद्धति से 3 प्रतिभागीयों का चयन कर अतिथी गणों द्वारा उन्हे वण्डर सीमेन्ट के स्पाॅन्सरशिप में दी गयी साइकिले पुरस्कारस्वरूप प्रदान की गयी।
’’रन फोर वाइल्डलाईफ’’ कार्यक्रम को हिन्दुस्तान जिंक (वेदान्ता ग्रुप) के द्वारा स्पाॅन्सर किया गया। इस अवसर पर जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक स्कूल एवं महाविद्यालयों 1000 विघार्थियों ने सज्जनगढ़ जैविक उद्यान का विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में निःशुल्क भ्रमण किया।
वन्यजीव सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे राजकीय गुरू गोविन्द सिंह विद्यालय में विद्यालय स्तर की रंगोली प्रतियोगिता एवं अपरान्ह् 2 बजे मीरा कन्या महाविद्यालय स्तरीय वाॅल पेन्टिंग (मांड़ना) प्रतियोगिता ‘‘मानव वन्यजीव सह अस्तित्व‘‘ एवं ‘‘भारतीय संस्कृति के सन्दर्भ में वन्यजीव‘‘ विषय पर आयोजित होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal