एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप – 2018: आकाश गोटेल की आतिशी पारी, 59 गैंदो पर जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक
शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैंडिड फिल्म्स् की और से चल रहे एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 मे क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट के छठे दिन मनन होली-डे क्रिकेट टीम के आकाश गोटेल की आतिशी पारी देखने का मौका मिला। दोपहर मे सोमवार को मनन होली-डे और मार्बल एसोसिएशन के बीच हुए दूसरे मैच मे मनन होली-डे के आकाश ने 12 चोक्को और 6 छक्कों की मदद से ध
शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैंडिड फिल्म्स् की और से चल रहे एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 मे क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट के छठे दिन मनन होली-डे क्रिकेट टीम के आकाश गोटेल की आतिशी पारी देखने का मौका मिला। दोपहर मे सोमवार को मनन होली-डे और मार्बल एसोसिएशन के बीच हुए दूसरे मैच मे मनन होली-डे के आकाश ने 12 चोक्को और 6 छक्कों की मदद से धुंआधार पारी खेलते हुए 59 गैंदो पर 102 रन बनाये और अपनी टीम के 238 रन के स्कॉर मे बडा योगदान दिया, वहीं उत्सव बैरागी ने भी टीम के लिए 22 गैंदो पर 65 रन की नाबाद पारी खेली। मनन होली-डे के स्कॉर का पीछा करते मैदान मे उतरी मार्बल एसोसिएशन की टीम निर्धारीत 20 ऑवर मे 117 रन बना कर मैच हार गई।
खेल आयोजक कैलाश मीणा ने बताया कि सोमवार का पहला मैच स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी जोधपुर और गौरव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमे गौरव क्रिकेट टीम ने 100 रन बनाये वहीं स्पार्टन टीम ने 103 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टूर्नामेंट के आयोजक विकास जोशी ने बताया की तीसरा मैच राम रतन क्लब और जीएनआर कोल्ट्स के बीच खेला गया। राम रतन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हए 10 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये, वहीं मैदान मे उतरी जीएनआर कोल्ट्स ने 141 रन बनाकर 3 विकेट से मैच पर जीत हांसिल की।
रणजी और मैन ऑफ द मैच सम्मानित
टूर्नामेंट एम्पायर समिति के चेयरमैन राकेश जैन ने बताया कि शाम को आयोजित हुई ट्राफी सेरेमनी मे स्पार्टन टीम के नरेश गहलोत को 22 रन बनाने के साथ ही 14 रन देकर 3 विकेट लेने, मनन होली-डे टीम के आकाश गोटले को 102 रन बनाने और जीएनआर टीम के पार्थ पारिक को 31 रन देकर 3 विकेट झटकने पर एम.स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश वाधवानी, अमित मेहता, जय विजय वर्गीय, प्रियंक चौधरी सहित क्रिकेट डवलपर्स रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, कैलाश सोनी और बाहूबली पोरवाल ने मैन ऑफ द मैच की ट्राफी से नवाजा। इसके साथ ही रणजी प्लेयर आरसीए गर्ल्स टीम सलेक्टर शबनम खान और अंडर 19, 23 व 25 प्लेयर सौरभ चौहान को भी आयोजन कमेटी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज मैदान मे होगी यह टीमें
टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर विधि डूगरपुरीया ने बताया कि टूर्नामेंट के सातवें दिन मंगलवार को पहला मैच सुबह डायनामिक ग्रुप और मनन होली-डे के बीच, दूसरा मैच विनायक क्रिकेट क्लब और जयपुरीया क्रिकेट एकेडमी जयपुर एव सातवें दिन का आखिरी मैच सीपीएस और अरावली क्रिकेट एकेडमी जयपुर के बीच होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal