रोमांचक मैचों के साथ एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप- 2018 का हुआ आगाज

रोमांचक मैचों के साथ एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप- 2018 का हुआ आगाज

शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 का आगाज बुधवार से रोमांचक मैचो के साथ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन फिल्ड क्लब सचिव यशवन्त आंचलिया ने मैच की पहली बॉल खेलते हुए मैच के उद्घाटन की घोषण कर किया। उद्घाटन के दौरान फिल्ड क्लब के संयुक्त सचिव पंकज कनेरिया, कोषाध्यक्ष कर्तव्य शुक्ला और डॉ. अंकित शर्मा सहित केसीसीआई अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल और सरस्वती कॉलेज के गिरिश शर्मा ने टॉस सेरेमनी पूर्ण करवाई।

 
रोमांचक मैचों के साथ एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप- 2018 का हुआ आगाज

शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 का आगाज बुधवार से रोमांचक मैचो के साथ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन फिल्ड क्लब सचिव यशवन्त आंचलिया ने मैच की पहली बॉल खेलते हुए मैच के उद्घाटन की घोषण कर किया। उद्घाटन के दौरान फिल्ड क्लब के संयुक्त सचिव पंकज कनेरिया, कोषाध्यक्ष कर्तव्य शुक्ला और डॉ. अंकित शर्मा सहित केसीसीआई अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल और सरस्वती कॉलेज के गिरिश शर्मा ने टॉस सेरेमनी पूर्ण करवाई।

खेल आयोजक केलाश मीणा ने बताया कि पहले दिन 6 टीमों के बीच 3 मैच हुए। सुबह 7 बजे पहला मैच हिमांद्री केटरर्स और बी.एन. क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमे बी.एन. क्रिकेट एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता। दूसरे मैच के दौरान फोर्टी संगठन और डायनामिक गु्रप के बीच मैच हुआ जिसमे फोर्टी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान मे उतरी और 95 रनो पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान मे उतरी डायनामिक ग्रुप की टीम ने 18.2 ऑवर मे 2 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के मनीष ने अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ट 22 रन बनाये।

टूर्नामेंट आयोजक लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास जोशी ने बताया कि दिन का तीसरा मैच कैलाश मेडिकल और पेसिफिक क्रिकेट एकेडमी के बीच दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हुआ। कैलाश मेडिकल की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए प्रतिद्वन्दी टीम पेसिफिक क्रिकेट एकेडमी के सामने 136 रनों का विशाल स्कॉर खड़ा किया। इन स्कॉर को खड़ा करने मे टीम के अहमद ने 2 छक्के और 2 चौक्कों की मदद से 39 रन जुटाये, वहीं हितेष पटेल ने प्रतिद्वन्दी टीम के 3 विकेट लिये। 136 रन बनाने मैदान मे उतरी पेसिफिक क्रिकेट टीम 20 ऑवर मे 123 रन ही बना पाई और कैलाश मेडिकल ने मैच जीता।

इन्हे मिला मैन ऑफ द मैच

दिन के दूसरे मैच के दौरान फोर्टी टीम के बॉलर अश्विन मेनारिया ने बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ऑवर मे मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसकी बदौलत उन्हे मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला वहीं कैलाश मेडिकल टीम के रोहित ने 4 ऑवर मे 20 रन देकर 3 विकेट अपने खाते मे लिये। मैन ऑफ द मैच बने दोनों ही खिलाडियों एवं रणजी प्लेयर शमशेर सिंह को उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर, सचिव महेन्द्र शर्मा, बडगांव प्रधान कैलाश शर्मा, दिनेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

आज इन टीमों के बीच होंगे मैच

टूर्नामेंट की कॉर्डिनेटर विधि डूंगरपुरीया ने बताया कि गुरूवार को सुबह पहला मैच आर्यन फाइनेशियल सर्विसेज और लक्ष्मी पब्लिसिटी के बीच, दूसरा मैच लेकसिटी प्रेस क्लब और एम. स्कवायर प्रोडक्शन के बीच और तीसरा मैच नारायण सेवा संस्थान एवं प्रेम इंजिनियरिंग वक्र्स के बीच होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal