एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप- 2018: प्रतियोगिता मे जीत के लिए हर टीम लगा रही दम-खम
लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म द्वारा शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर चल रहे एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 के दूसरे दिन खिलाडियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर खिलाड़ी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपना पूरा दम खम लगा रहा है।
लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म द्वारा शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर चल रहे एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 के दूसरे दिन खिलाडियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर खिलाड़ी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपना पूरा दम खम लगा रहा है।
क्रिकेट कप के आयोजक विकास जोशी ने बताया कि दूसरे दिन का पहला मैच लक्ष्मी पब्लिसिटी और आर्यन फाइनेंशियल सर्विस टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मी पब्लिसिटी की टीम ने इन दो दिनों मे हुए मैच का सबसे विशाल 166 रनों का स्काॅर खड़ा किया, और प्रतिद्धन्दी आर्यन टीम को 131 रन पर आउट कर 35 रनों से मैच जीता। दोपहर मे हुए लेकसिटी प्रेस क्लब और एम. स्क्वायर क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच मे एम. स्क्वायर टीम ने प्रेस क्लब टीम के 99 रनों के स्काॅर का पीछा करते हुए 100 रन बनाकर विजेता का खिताब कब्जे मे किया।
खेल आयोजक केलाश मीणा ने बताया कि दिन का सबसे आखिरी और रोमांचक मैच नारायण सेवा संस्थान और प्रेम इंजिनियरिंग टीम के बीच हुआ।लगातार हुटींग के बीच प्रेम इंजिनियरिंग के खिलाड़ियो ने मैच के अंतिम क्षणों मे तख्ता पलट करते हुए 114 रनों के लक्ष्य को पुरा करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की।
इन्हे मिला मैन ऑफ द मैच
समापन समारोह पर लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास निगम को 35 बाॅल मे 57 रन, एम. स्क्वायर टीम के जयेश भण्डारी को 2 आॅवर 5 बाॅल मे 18 रन देकर 4 विकेट लेने और किन्षूक भाटी को 27 बाॅल मे 5 चैक्को से 36 रन बनाने पर अक्षर डीजी स्केल के अल्पेश मकवाना, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम कृपा शर्मा, महासचिव चेतनपुरी गोस्वामी और गिरिश शर्मा द्वारा मैन आॅफ द मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने महिला रणजी प्लेयर सोनल कलाल और सरस्वती काॅलेज के गिरिश शर्मा द्वारा उदयपुर मे एक क्रिकेट डवलपर के रूप मे दिये जा रहे योगदान के लिए नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आज इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट की कॉर्डिनेटर विधि डूंगरपुरीया ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पहला मैच सिलि क्रिकेट टीम और वंडर सीमेंट क्रिकेट टीम, दूसरा मैच अल्फा टीम और गौरव क्रिकेट टीम व तीसरा मैच बी.एन. क्रिकेट एकेडमी और एम. स्क्वायर के बीच होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal