एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप – 2018: फाईनल मे वंडर सीमेंट और मनन होली-डे के बीच होगी टक्कर

एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप – 2018: फाईनल मे वंडर सीमेंट और मनन होली-डे के बीच होगी टक्कर

क्रिकेट के रोमांच से भरपूर एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 के फाईनल मुकाबले रविवार को फिल्ड क्लब मैदान पर दोपहर 1 बजे होंगे। टूर्नामेंट का आखिरी और सबसे रोमांचक मैच वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और मनन होली-डे के बीच खेला जाएगा। इससे पूर्व सुबह 7 बजे दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन भी नारायण सेवा संस्थान की और से किया जायेगा। लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म्स् मुम्बई की और से चल रहे टूर्नामेंट मे पिछले 11 दिनों मे हुए मैचेस मे वंडर सीमेंट और मनन होली-डे ने अब तक अपनी शानदार परर्फोमेंस दी है, इसको देखते हुए इन दोनों टीमों के बीच फाईनल मैच का मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है।

 
एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप – 2018: फाईनल मे वंडर सीमेंट और मनन होली-डे के बीच होगी टक्कर
क्रिकेट के रोमांच से भरपूर एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप – 2018 के फाईनल मुकाबले रविवार को फिल्ड क्लब मैदान पर दोपहर 1 बजे होंगे। टूर्नामेंट का आखिरी और सबसे रोमांचक मैच वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और मनन होली-डे के बीच खेला जाएगा। इससे पूर्व सुबह 7 बजे दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन भी नारायण सेवा संस्थान की और से किया जायेगा। लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म्स् मुम्बई की और से चल रहे टूर्नामेंट मे पिछले 11 दिनों मे हुए मैचेस मे वंडर सीमेंट और मनन होली-डे ने अब तक अपनी शानदार परर्फोमेंस दी है, इसको देखते हुए इन दोनों टीमों के बीच फाईनल मैच का मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है।
खेल आयोजक कैलाश मीणा ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान शनिवार को सेमीफाईनल के मुकाबले हुए। सेमी फाईनल का पहला मुकाबला कैलाश मेडिकल और मनन होली-डे की टीम के बीच खेला गया। कैलाश मेडिकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों को स्कॉर खड़ा किया, वहीं स्कॉर का पीछा करते हुए मैदान मे उतरी मनन होली-डे ने 170 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत कर फाईनल मैच मे जगह बनाई।
आयोजक विकास जोशी ने बताया कि सेमी फाईनल का दूसरा मैच वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और भीलवाड़ा बिसन्स के बीच खेला गया। वंडर सीमेंट ने भीलवाड़ा बिसन्स के 134 रन के स्कॉर को पछ़ाडते हुए 6 विकेट से मैच जीत कर फाईनल मैच मे अपनी जगह सुरक्षित की।
टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह आज
टूर्नामेंट चेयरमैन कैडिड फिल्म्स् की निदेशक मंजीत के. बंसल ने बताया कि रविवार को फाईनल मैच के बाद शाम 5 बजे फिल्ड क्लब मैदान पर टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह के दौरान विजेता टीम को 75000 एवं रनर अप टीम को 51 हजार के पुरस्कार प्रदान करने सहित इस 12 दिन के टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेट्स्मैन, बेस्ट बॉलर और फेयर प्ले श्रेणी मे ट्राफी प्रदान की जायेगी।
यह अतिथि रहेंगे मौजूद
टूर्नामेंट कॉडिनेटर विधि डूगरपूरीया ने बताया कि समापन समारोह मे अतिथि के रूप मे अन्तर्राष्ट्रीय एम्पायर प्रो. रघुवीर सिंह राठौड, निखिल डोरू, विवेक भान सिंह, अशोक मेनारिया, अजय सिंह बोहेड़ा, कुलदीप माथुर, केसीसीआई अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष विजय गोधा, यूसीसीआई उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा, फिल्ड क्लब सचिव यशवंत आंचलिया,  उपाध्यक्ष उमेश मनवानी,  अक्षर डीजी स्केल के कल्पेश मकवाना,  प्रेम इंजिनियरिंग के प्रेम मेनारिया, फोर्टी राजस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सुथार सहित खेल एवं उद्योग जगत से जुडे लोग उपस्थित होंगे।
संदीप और रजत बनेे मैन ऑफ द मैच 
आयोजन समिति सदस्य राजू माली ने बताया कि शनिवार को हुए मैचेस मे मनन होली -डे क्रिकेट टीम के संदीप कुमार को 43 बॉल मे अद्र्धशतक पुरा करते हुए 63 रन बनाने और वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के रजत छापरवाल को 30 गैंदो मे नाबाद रहते हुए 43 रन बनाने पर सेंटर जॉन क्रिकेट टीम सलेक्टर विवेक भान सिंह, आरसीए लेवल वन कॉच मनोज चौधरी, पूर्व रणजी प्लेयर मुस्तन अमर, पूर्व आईपीएल प्लेयर आदित्य गढ़वाल और पूर्व आईवपीएल प्लेयर नाथुसिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal