एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप – 2018: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया करेंगे ट्राॅफी लाॅंचिंग
शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर 25 अप्रैल से लक्ष्मी पब्लिसिटी और केंडीड फिल्म द्वारा शुरू होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 के विजेता और उप विजेता की ट्राफी लांचिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन रविवार को शहर के निजी होटल मे होगा। ट्राफी लांचिंग सेरेमनी मे विशिष्ठ आमंत्रित अतिथि के रूप मे भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, यूसीसीआई के अध्यक्ष हंसराज चौधरी, जेल महानिरीक्षक प्रीता भार्गव, खेल आयोजक कैलाश मीणा, काॅडिर्नेटर विधि डूंगरपुरीया सहित टूर्नामेंट की 32 टीमों के आॅनर, कप्तान
शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर 25 अप्रैल से लक्ष्मी पब्लिसिटी और केंडीड फिल्म द्वारा शुरू होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 के विजेता और उप विजेता की ट्राफी लांचिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन रविवार को शहर के निजी होटल मे होगा। ट्राफी लांचिंग सेरेमनी मे विशिष्ठ आमंत्रित अतिथि के रूप मे भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, यूसीसीआई के अध्यक्ष हंसराज चौधरी, जेल महानिरीक्षक प्रीता भार्गव, खेल आयोजक कैलाश मीणा, काॅडिर्नेटर विधि डूंगरपुरीया सहित टूर्नामेंट की 32 टीमों के आॅनर, कप्तान टूर्नामेंट आयोजक, प्रायोजक एवं कई उद्यमी उपस्थित रहेंगे।
टूर्नामेट के आयोजक लक्ष्मी पब्लिसिटी के निदेशक विकास जोशी ने बताया कि ट्राफी सेरेमनी के दौरान विशेष आयोजन के रूप मे ‘‘क्लीन बाॅल्ड बाय मंजीत’’ टाॅक शाॅ भी होगा। इस टाॅक शाॅ मे मंजीत के. बंसल भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया से सीधा संवाद करेंगी जिससे टूर्नामेंट मे भाग ले रहे खिलाडियों का उत्साह भी बढेंगा।
टूर्नामेंट चेयरमेन मंजीत के बंसल ने बताया दिनेश मोंगिया उदयपुर के एक निजी होटल मे ट्राफी लाॅंचिंग करने के साथ ही सभी टीमों की टी-शर्ट का विमोचन भी करेंगे। इसके साथ ही सभी खिलाडियों को जीत के लिए टिप्स भी देंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal