धर्म परीक्षा एंव स्मार्ट सिटी कैसे बनें विषयक निबन्ध प्रतियोगिता
श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा भुवाणा रोड़ स्थित देेवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर के तहत आज धर्म परीक्षा एवं स्मार्ट सिटी कैसे बनें विषयक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के
श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा भुवाणा रोड़ स्थित देेवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर के तहत आज धर्म परीक्षा एवं स्मार्ट सिटी कैसे बनें विषयक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रविवार को प्रातःसाढ़े आठ बजे शिविर का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि 10 से 18 वर्ष तक बालकों के लिए धर्म की लिखित परीक्षा में भक्ति लोढ़ा प्रथम, अर्शिता द्वितीय एवं मिनांश कोठारी तृतीय रहे जबकि इसी की 6 से 9 वर्ष तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा में यशी जैन प्रथम, जय लोढ़ा द्वितीय, इपशिता तृतीय रही। इसके अलावा स्मार्ट सिटी कैसे बनें विषयक निबन्ध प्रतियोगिता में कोयल भट्ट एवं कामाख्या प्रथम, दीप्ती एवं शशांक भटनागर द्वितीय तथा लक्षिता तलेसरा एवं अदिती पोरवाल तृतीय रहे।
संस्थान की मंत्री ममता रांका ने बताया कि 4 जून रविवार को शिविर का समापन होगा। जिसमें ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मचंद नागौरी, इन्द्रसिंह मेहता, वीरेन्द्र डांगी, समाज सेवी किरणमल सावनसुखा, भुवाणा के भाजपा नेता अनिल चित्तौड़ा आदि मौजूद रहेंगे।
शिविर में बच्चों को स्मार्ट सिटी एवं स्मार्ट नागरिक कैंसे बनें विषयक निबन्ध प्रतियोगिता में बच्चों ने कर्तव्यों का पालन, डिजिटल कैश लैस की शिक्षा, स्वच्छ पानी, गीले कचरें का निस्तारण ठीक तरीकें से हो, ताकि उसका उपयोग गैस निर्माण में हो सकें, सड़क पर पॉलीथिन न हों, शहर के सभी मकान के अन्दर व बाहर का एक ही रंग हो, कोई गरीब न हो, सभी को शिक्षा मिलें, ग्रीन सिटी, घर के आगे पक्षियों के लिए दाना पानी रखें, पार्किंग, मेट्रो, सिटी बस स्टेण्ड, भिश्ती द्वारा पूर्व में प्रतिदिन नालियों की सफाई की जाती थी। गारबेज का गैस निर्माण में उपयोग आदि बातों का उल्लेख कर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal