मात्स्यकी महाविद्यालय की पूर्वछात्र परिषद का गठन
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय मे पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 मे मात्स्यकी महाविद्यालय का गठन विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल द्वारा पारित किया गया था तत्पश्चात् वर्ष 2004 मे महाविद्यालय मे स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम बी,एफ,एस,सी, मे 10 छात्रों को प्रवेश दिया गया था।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय मे पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 मे मात्स्यकी महाविद्यालय का गठन विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल द्वारा पारित किया गया था तत्पश्चात् वर्ष 2004 मे महाविद्यालय मे स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम बी,एफ,एस,सी, मे 10 छात्रों को प्रवेश दिया गया था।
वर्ष 2010 मे राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट घोषणा मे राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय को विधिवत मान्यता एवं राज सहायता प्रदान की गई थी। वर्तमान मे महाविद्यालय मे स्नातक स्तर की चार कक्षाओं मे 88 विद्यार्थी एवं स्नाकोत्तर स्तर पर एम.ए्फ.एस. सी. व पीएचड़ी/जलकृषि मे 20 विद्यार्थी अध्यनरत हैं।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि भारतीय अनुसंधान परिषद द्वारा मान्यता हेतु दिऐ गऐ दिशा निर्देशों के अनुरूप महाविद्यालय मे पूर्व छात्र परिषद का आज विधिवत गठन किया गया है।
पूर्व छात्र परिषद मे विभिन्न प्रकार की सदस्यता, नियमों व उपनियमों पर महाविद्यालय मे आयोजित बैठक मे विस्तृत चर्चा की गई।
प्रो. शर्मा ने बताया कि प्रदेश की मात्स्यकी विकास योजनाओं के निर्माण व लागू करने मे महाविद्यालय की महती भूमिका रही है।
इसी कड़ी में महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद् के द्वारा प्रदेश के मात्स्यकी शिक्षाविदांे, अनुसंधान कर्ताओं, विद्यार्थियों व इस क्षेत्र मे रूचि रखने वालों को प्रदेष की जलकृषि, मात्स्यकी एवं जलीय पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक मंच प्रदान करना इसकी मुख्य अवधारणा है। साथ ही परिषद के माध्यम से ख्याति प्राप्त मत्स्य वैज्ञानिकों व शिक्षकों के अनुभव एवं ज्ञान का लाभ यहंा के विद्यार्थियों को मिल पाऐगा।
प्रो. शर्मा ने बताया कि बैठक मे पूर्व विभागाअध्यक्ष, सरोवर विज्ञान विभाग प्रो. वी के राजवंशी, पूर्व अधिष्ठाता व अध्यक्ष जलकृषि विभाग प्रो. एल. एल. शर्मा, प्रो. सुबोध शर्मा, प्रो बी. के. शर्मा, डॉ. सर्वेश माथुर एवं डॉ. एम. एल ओझा, छात्र प्रतिनिधी श्रीकांत व रोहिताष आदि ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal