geetanjali-udaipurtimes

नाट्यांश का स्थापना दिवस और होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

1 मार्च 2018 को नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स का स्थापना दिवस और होली स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया। नाट्यांश के कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष अशफ़ाक़ नूर खान ने सभी को बधाई दी और कहा कि नाट्य कला को सहेजने के जो प्रयास किये जा रहे है, आने वाले सालो में उसमे और भी बढ़ोतरी की जाएगी।

 | 
नाट्यांश का स्थापना दिवस और होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

1 मार्च 2018 को नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स का स्थापना दिवस और होली स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया। नाट्यांश के कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष अशफ़ाक़ नूर खान ने सभी को बधाई दी और कहा कि नाट्य कला को सहेजने के जो प्रयास किये जा रहे है, आने वाले सालो में उसमे और भी बढ़ोतरी की जाएगी।

उपाध्यक्ष योगीता सिसोदिया ने बताया कि स्थापना दिवस के साथ ही होली स्नेह मिलन समारोह भी मनाया गया। जिसमें संस्थान के सभी कलाकारों और सदस्यों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही इस त्योहार को सौहार्द और प्रेम के साथ खेलने और सुखी होली खेलकर पानी बचाने का प्रण भी लिया।

इस मौके पर समूह के अब्दुल मुबीन खान, अमित श्रीमाली, मोहम्मद रिज़वान, आयुष महेश्वरी, राहुल अहरी, वंदन, मोहन सिवतारे, पलक कायस्थ, राघव, मनीष, मिलिंद एवं अन्य सदस्य मोजूद रहेI

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal