ईवा मेला-2014 सम्पन्न, जमकर खरीददारी की महिलाओं ने
अनुपम महिला क्लब द्वारा फिल्ड क्लब में आयोजित किये गये तीन दिवसीय ईवा मेला-2014 के अंतिम दिन आज महिलाओं की जबरदस्त भीड़ रही। दीपावली निकट होने के कारण महिलाओं ने अपने लिए अपने पसन्दीदा परिधानों की जमकर खरीददारी की। कछ स्टॉल्स पर तो स्टॉक तक समाप्त हो गया था।
अनुपम महिला क्लब द्वारा फिल्ड क्लब में आयोजित किये गये तीन दिवसीय ईवा मेला-2014 के अंतिम दिन आज महिलाओं की जबरदस्त भीड़ रही। दीपावली निकट होने के कारण महिलाओं ने अपने लिए अपने पसन्दीदा परिधानों की जमकर खरीददारी की। कछ स्टॉल्स पर तो स्टॉक तक समाप्त हो गया था।
महिलाओं ने फिलिगिरी स्टॉल्स पर जोरजट एंव शिफोन कपड़े पर स्वयं द्वारा तैयार की गई डिजाईन की लखनवी वर्क की साडिय़ों की डीमांड देखी गई। दिव्यानी सिंह ने बताया कि इनदिनों जोरजट एंव शिफोन कपड़े को महिलाओं द्वारा पसन्द किया जा रहा है क्योंकि यह कपड़ा पहनने में बहुत हल्का होता है। इन साडिय़ों पर वे स्वयं डिजाईन करती है और उन पर लखनऊ में वर्क कराती है। लखनवी वर्क के नाम से मशहूर इन साडिय़ों की डिमांड बहुत रही। इस स्टॉल्स पर 2200 से लेकर 39 हजार रूपयें तक की साड़ी उपलब्ध थी।
क्लब अध्यक्ष पूनम लाडिया ने बताया कि तीन दिनों में महिलाओं ने इस बार अपने एवं अपने परिवार के लिए पसन्दीदा वस्त्रों एंव अन्य प्रकार के घरेलू एंव सजावटी सामानों की जमकर खरीददारी की। इससे महिला उद्यमियों का भी हौसला काफी बढ़ा है।
प्रेस नोट द्वारा प्राप्त
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal