जन्माष्टमी पर जगह- जगह हुए आयोजन


जन्माष्टमी पर जगह- जगह हुए आयोजन

प्रत्येक वर्ष की तरह की तरह इस वर्ष भी मल्ला तलाई चौराहा पर शिव दल मेवाड की ओर से मटकी फोड का आयोजन किया गया। शिव दल मेवाड़ प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि मटकी फोड कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 5 टीमों ने भाग लिया, जिसमें चामून्डा क्लब टीम, सबका मालिक एक टीम, मेवाड क्लब टीम, गडीया देवरा टीम , भट्यिानी चोहट्टा सहित कई युवा टीमों ने भाग लिया।

 

जन्माष्टमी पर जगह- जगह हुए आयोजन

प्रत्येक वर्ष की तरह की तरह इस वर्ष भी मल्ला तलाई चौराहा पर शिव दल मेवाड की ओर से मटकी फोड का आयोजन किया गया। शिव दल मेवाड़ प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि मटकी फोड कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 5 टीमों ने भाग लिया, जिसमें चामून्डा क्लब टीम, सबका मालिक एक टीम, मेवाड क्लब टीम, गडीया देवरा टीम , भट्यिानी चोहट्टा सहित कई युवा टीमों ने भाग लिया।

मटकी फोड कार्यक्रम टीमों ने तीन बार प्रयास किया। अंत में गडिया देवरा टीम ने जीत हासिल की। 11 हजार का नकद प्रोत्साहन राशी मल्लातलाई के सहारा इण्डिया मैनेजर धन्नालाल सालवी द्वारा भेंट की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ने की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलीमा सुखाडिया तथा मल्ला तलाई में सहारा इण्डिया के मैनेजर धन्नालाल सालवी तथा महात्मा हेमन्त पुरिया गिरी, हेमन्त भीम सिंह तथा घनश्याम सिंह कृष्णावत , गजपाल सिंह आदि अतिथि रहे।

कार्यक्रम का संचालन शकंरलाल कसारा द्वारा किया गया। शिव दल के शहर अध्यक्ष अविनाश खटीक ने बताया कि कार्यक्रम में हजारो लोगों ने बढ़ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम ढोल नगाडा तथा आतिशबाजी के साथ सम्पन्न किया गया।

वहीँ दूसरी ओर शहर में कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कहीं पर भक्तो ने भजन गाकर और विशेष पूजा- अर्चना कर कान्हा को याद किया, तो कहीं पर दधिका उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने जन्मोत्सव का आन्नद लेते दधिका उत्सव में भाग लेकर बाल गोपाल को याद किया।

आज गडिया देवरा चौक पर भी दधिका उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे जगदीश चौक टीम ने मटकी फोड 1100 रु का नकद इनाम प्राप्त की। गडिया देवरा नवयुवक मंडल द्वारा मटकी की ऊँचाई  20 फीट रखी गई थी और हर टीम को तीन चांस दिये गए थे। गडिया देवरा नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष विशाल जैन ने बताया कि, “इस उत्सव को पिछले तीन वर्षो से मंडल की ओर से आयोजित किया जा रहा है और हर बार युवकों में इसका खासा उत्साह देखा जाता है”।

वहीँ शहर कि आस्था के मुख्य केंद्र – जगदीश चौक पर आज रात 9.30 बजे हाथी राम एंड पार्टी की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा और रात 12.30 बजे जन्मोत्सव मनाया जायेगा। जन्मोत्सव के बाद महाआरती का भी आयोजन होगा, इस दौरान भारी संख्या में भक्तजन मौजूद होंगे। सूरजपोल स्थित अस्थल मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर भव्य झांकिया सजाई गयी और दिन भर मंदिर में भक्तजनों की खासी भीड़ देखी गई।

जगदीश मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता कल:

गुरुवार सुबह जगदीश चौक पर 10 बजे मटकी पूजन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद उसे 25 फीट की ऊंचाई पर लटकाया जायेगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags