म्यूजिकल नाईट म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से रोशन हुई सुरमई शाम


म्यूजिकल नाईट म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से रोशन हुई सुरमई शाम

उदयपुर 13 अप्रैल 2019, लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट व लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा शनिवार को एमएलएसयू के विवेकानन्द सभागार में मंदबुद्धि एवं विकलांग बच्चों की सहायतार्थ म्यूजिकल नाईट वन्डर म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से सुरमई शाम रोशन हुई। जिसमें मुख्तार शाह, ज्योति क्रिश्चियन, अभिजित राव ने मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, किशोर कुमार एवं मुकेश द्वारा गाये गीतों को अपनी आवाज दी तो दर्शकों ने तालियों के साथ अभिवादन किया। कत्थक आश्रम की चन्द्रलेखा शाह एवं टीम ने शाम की शुरूआत शिवराधना से की।

 

म्यूजिकल नाईट म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से रोशन हुई सुरमई शाम

उदयपुर 13 अप्रैल 2019, लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट व लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा शनिवार को एमएलएसयू के विवेकानन्द सभागार में मंदबुद्धि एवं विकलांग बच्चों की सहायतार्थ म्यूजिकल नाईट वन्डर म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से सुरमई शाम रोशन हुई। जिसमें मुख्तार शाह, ज्योति क्रिश्चियन, अभिजित राव ने मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, किशोर कुमार एवं मुकेश द्वारा गाये गीतों को अपनी आवाज दी तो दर्शकों ने तालियों के साथ अभिवादन किया। कत्थक आश्रम की चन्द्रलेखा शाह एवं टीम ने शाम की शुरूआत शिवराधना से की।

म्यूजिकल नाईट की शुरूआत ग्रपु द्वारा गणपति वंदना वक्रतुण्ड महाकाय… से हुई। इस सुरमयी शाम में गायकों अभिजीत राव ने मुकेश के गीत मुझे को रात की तन्हाई है,…..दोस्त दोस्त ना रहा,…..जाने कहा गये वो दिन,…. किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार,… सुहाना सफर और ये मौसम है,…..ये मेरा दीवानापन है,…..चंदन सा बदन,…. कहीं दूर जब दिन ढल जाएं,…..कभी कभी दिल में,….मैं ना भूलुंगा,…इक प्यार का नगमा है,….दिल की नजर से,…जिस गली में तेरा घर न हो,….कोई जब तुम्हारा ह्दय तोड़ दे, जैसे गीतों को जब अपनी सुरीली आवाज दी, तो श्रोताओं ने तालियों की भरपूर दाद दी।

म्यूजिकल नाईट म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से रोशन हुई सुरमई शाम

इसके बाद गायकों ने रफी व किशोर के गाये सदाबहार गीतों ….तुम जो मिल गए हो,… बदन पे सितारे लपेटे हुए., ओ हसीना जुल्फों वाली,… मैं जिदंगी का साथा निभाता चला गया…बार बार देखो हजार बार देखों,… है दुनिया उसी की जमाना उसी का,….बचना ऐ हैसिनों ,लव मैं आ गया को अपनी आवाज दी तो श्रोता उसी में खो गये। श्रोता उस दौर में पंहुच गये।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

ज्योति क्रिश्चियन ने चाँद फिर निकला,…..आगे भी ना जाने तू,…. दम मारो दम,….. लग जा गले से फिर यह हसीं रात हो या ना हो, ….. अजीब दास्ताँ है ये,…..कहीं दीप जले कहीं दिल जैसे पुराने गीतों के संगीत को सुन श्रोता उसी में खो गये।

म्यूजिकल नाईट म्यूजिकोन-2019 में सदाबहार गीतों से रोशन हुई सुरमई शाम

समारोह के मुख्य अतिथि सुविवि के कुलपति प्रो.जे.पी.शर्मा, लायन्स डिस्टिक्ट 3233 ई-2 के प्रान्तपाल डाॅ.डी.एस.चौधरी, वन्डर सीमेन्ट के वाइस प्रेसीडेन्ट विमल पाटनी, लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के निदेशक वी.के.लाडिया, जनार्दन राय नागर वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत, लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सचिव के.वी.रमेश, लायन्स मल्टीपल के पूर्व चेयरमेन अरविन्द चतुर, पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर, समाजसेवी जयन्त कोठारी, अशेाक जैन, फण्ड रेजिंग चेयरमेन शैलेन्द्र लोढ़ा, कार्यक्रम समन्वयक के.जी.मून्दड़ा सहित अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal