देश का हर तीसरा बच्चा एलर्जी से ग्रसितःडाॅ. सक्सेना


देश का हर तीसरा बच्चा एलर्जी से ग्रसितःडाॅ. सक्सेना

लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा आज देवाली स्थित लायन्स भवन में एलर्जी पर एक वार्ता आयोजित की गई। जिसके मुख्य वक्ता नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ तथा अनन्ता हाॅस्पिटल एण्ड मेडीकल साईंस में एसोसिएट प्रोफसर डाॅ. राजीव सक्सेना थे। डाॅ. सक्सेना ने बताया कि विश्व में करीब 25-30 प्रतिशत लोग एवं भारत में हर तीसरा बच्चा एलर्जी से ग्रसित है। एलर्जी का उन्मूलन संभव नहीं है लेकिन उसे जागरूकता से ही रोका जा सकता है। भारत में प्रदुषण एवं खेती अधिक होती है जिस कारण यंहा एलर्जी का प्रतिशत अधिक है। अस्थमा कोई बीमारी नहीं एलर्जी का ही एक रूप है।

 
देश का हर तीसरा बच्चा एलर्जी से ग्रसितःडाॅ. सक्सेना

लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा आज देवाली स्थित लायन्स भवन में एलर्जी पर एक वार्ता आयोजित की गई। जिसके मुख्य वक्ता नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ तथा अनन्ता हाॅस्पिटल एण्ड मेडीकल साईंस में एसोसिएट प्रोफसर डाॅ. राजीव सक्सेना थे। डाॅ. सक्सेना ने बताया कि विश्व में करीब 25-30 प्रतिशत लोग एवं भारत में हर तीसरा बच्चा एलर्जी से ग्रसित है। एलर्जी का उन्मूलन संभव नहीं है लेकिन उसे जागरूकता से ही रोका जा सकता है। भारत में प्रदुषण एवं खेती अधिक होती है जिस कारण यंहा एलर्जी का प्रतिशत अधिक है। अस्थमा कोई बीमारी नहीं एलर्जी का ही एक रूप है।

उन्होेंने बताया कि वातावरण में फैले अदृश्य पराग कणों के कारण भी एलर्जी होती है। प्रति वर्ष फरवरी-मार्च,अक्टूबर-नवम्बर माह एलर्जी का प्रभाव बहुत अधिक देखा जाता है। एलर्जी के कारण शरीर में बहुत परेशानियां उत्पन्न होती है। गला, फेंफड़ो, स्कीन एवं कान में एलर्जी का काफी प्रभाव देखा जाता है।

एलर्जी के प्रकार- धूल, मिटटी, खुशबू, डियो, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, हेयर डाई, स्कीन टू स्कीन, पालतू जानवर से भी एलर्जी होती है। आनुवंशिकी एलर्जी का बहुत बड़ा कारक है।

गाजरघास उन्मूलन के लिये चले अभियान- डाॅ. सक्सेना ने कहा कि शहर में गाजरघास का साम्राज्य बहुत फैला हुआ है और यह बीमारी का बहुत बड़ा कारण है। जिसके उन्मूलन के लिये सरकारी तंत्र ही काफी नहीं है। उसके लिये आमजन को जागरूक होना होगा। इसके लिये अभियान चलाया जाना चाहिये। पारथेनियम के कारण रोगी को 12 माह एलर्जी रहती है।

उन्होेंने बताया कि एलर्जी का असर सिर व कान पर पड़ता है। एलर्जी छोटे बच्चों में भी बहुत होती है। एलर्जी के कारण कान में पानी भर जाता है जिससे रोगी के सुनने की क्षमता कम हो जाती है। एलर्जी को समाप्त करने के लिये स्वयं का अध्ययन बहुत जरूरी है। एलर्जी की ली जाने वाली सामान्य गोली हर एलर्जी में काम नहीं आती है। मनुष्य को लाॅन कल्चर से दूर रहना चाहिये प्रतिदिन माॅनिंग वाॅक के लिये प्रातः 5 बजे उठकर जाना जरूरी नही है। उस समय एलर्जी का प्रभाव बहुत अधिक होता है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एस.एस.मेहता ने बताया कि सावधानी रखने और जागरूक रहने पर इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को क्लब 7 हजार किमी. की स्वर्ण चतुर्भुज यात्रा प्रारम्भ करेगा। बैठक में सचिव मनप्रीत धींगरा ने विगत माह क्लब द्वारा आयोजित किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। लायनेस क्लब लेकसिटी की अध्यक्ष आशा मेहता ने बताया कि आगामी माह वृद्धाश्रम पर प्रोजेक्ट किया जायेगा। लायनेस सचिव अनुभा शर्मा ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर लायनेस क्लब लेकसिटी की ओर से जरूरतमंद महिला को राशन सामग्री प्रदान की गई। कैलाश मेनारिया ने डाॅ. सक्सेना का परिचय दिया। अंत मे सचिव धींगरा ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags