हर व्यापारी को जीएसटी में भरने होंगे सालाना 37 रिटर्न


हर व्यापारी को जीएसटी में भरने होंगे सालाना 37 रिटर्न

जी एस टी में कुल वर्ष भर मे 37 रिटर्न भरने होंगे जिसमें जीएसटीआर 1, 2 एवं 3 मासिक होंगे एवं जीएसटीआर 9 वार्षिक होगा। सभी रिटर्न सरकार द्वारा विकसित जीएसटीएन नामक नेटवर्क पर भरे जायेंगे। जीएसटीआर 1 मे मासिक बिक्री का विवरण जो कि अगले माह की 10 तारीख तक, जीएसटीआर 2 में मासिक खरीद का विवरण जो कि अगले माह की दिनांक 10 के ब

 
हर व्यापारी को जीएसटी में भरने होंगे सालाना 37 रिटर्न

दिल्ली से आये बोर्ड ऑफ स्टडीज आईसीएआई के चेयरमेन सीए अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति की टेक्सेबल, नॉन टेक्सेबल एवं एक्सम्प्ट तीनों की मिलाकर जीएसटीं मे निर्धारित सालाना 20 लाख रूपयें से अधिक आय निकल रही है तो उसे जीएसटीएन में ऑन लाईन पंजीकरण कराना निवार्य होगा और प्रत्येक व्यापारी को जीएसटी में सालाना 37 रिटर्न दाखिल करने होंगे। वे आज द इस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा द्वारा हिरणमगरी से. 14 स्थित सीए भवन में जीएसटी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में बाले रहे थे। उन्होंने बताया कि जी एस टी में कुल वर्ष भर मे 37 रिटर्न भरने होंगे जिसमें जीएसटीआर 1, 2 एवं 3 मासिक होंगे एवं जीएसटीआर 9 वार्षिक होगा। सभी रिटर्न सरकार द्वारा विकसित जीएसटीएन नामक नेटवर्क पर भरे जायेंगे। जीएसटीआर 1 मे मासिक बिक्री का विवरण जो कि अगले माह की 10 तारीख तक, जीएसटीआर 2 में मासिक खरीद का विवरण जो कि अगले माह की दिनांक 10 के बाद परन्तु 15 तारीख तक भरना होगा, जीएसटीआर 3 मासिक कर रिटर्न जो कि अगले माह की 30 तारीख तक भरना होगा। जीएसटीआर 9 वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद 31 दिसम्बर तक भरना होगा। समय पर रिटर्न न भरने वालों पर पेनल्टी का प्रावधान है।

जयपुर से आये सीए जतिन हरजाई ने बताया कि यदि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हुआ तो 1 जुलाई 2016 की खरीद पर उत्पाद शुल्क व वैट के सेट ऑफ के लिए रिटर्न 60 दिन के भीतर दाखिल करना होगा,तभी उसकी क्रेडिट मिल पायेगी।

शाखा चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने बताया कि हर वह व्यापारी जो अन्तर्राज्यीय व्यापार कर रहा है उसे जीएसटी में पंजीकरण कराना ही होगा। इस अवसर पर शाखा द्वारा प्रति दो माह में निकाले जाने वाले न्यूज लैटर का आज अतिथियों अतुल गुप्ता, जतिन हरजाई, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के महाप्रबन्धक वित वीवी नंदावत व जे.के.टायर के महाप्रबंधक वित अनिल मिश्रा तथा शाखा सचिव विशाल मेनारिया ने विमोचन किया।

मोगरा ने बताया कि आज के प्रथम सेशन के चेयरमेन हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के महाप्रबन्धक वित वी.वी. नंदावत व द्वितीय सेशन के चेयरमेन जे.के.टायर के महाप्रबंधक वित अनिल मिश्रा थे। शाखा सचिव विशाल मेनारिया ने बताया कि शाखा द्वारा आगामी 6 से 11 जून तक भूटान में रिजनल कॅान्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शाखा ने अपने यहाँ वित एवं लेखांकन से संबंधित रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया है। जिसके जरिये जरूरतमंद आम व्यापारी एवं उद्योगों को अकाउन्टेन्ट की जॉब उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की जाएगी।

सीए का नया कोर्स जुलाई 2017 से लागु होने की संभावना’- बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन सीए अतुल गुप्ता सीए स्टूडेंट्स को इनट्रेक्ट में बताया कि सीए का नया कोर्स 1 जुलाई 2017 से लागु होने की पूर्ण संभावना हैं।गुप्ता ने बताया कि नए कोर्स मे एग्जाम मई 2018 से प्रारंभ हो जायेंगे तथा जो पुराने कोर्स मे पंजीकृत स्टूडेंट है उन्हें सीपीटी एवं आईपीसीई के छात्रों को 3 अवसर एवं सीए फाइनल के स्टूडेंट्स को 6 अवसर सामानांतर मिलेंगे। नए कोर्स मे सीपीटी बन्द हो जायेगा तथा फाउंडेशन कोर्स के रूप मे नयी प्रवेश परीक्षा होगी। जिसमें 2 ऑब्जेक्टिव एवं 2 सब्जेक्टिव पेपर होंगे। कोर्स इस तरह से डिजाईन किया जा रहा हैं कि फाइनल तक स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल आस्पेक्ट्स मे पूर्ण ज्ञान हो जाए। फाइनल में 8 पेपर होंगे जिसमे से 1 पेपर ओपन बुक होगा जिसमे स्टूडेंट को विभिन्न क्षेत्र के 6-7 तरह के आप्शन होंगे जीसमे से उसे कोई एक सेलेक्ट कर के उसमे एग्जाम देना होगा।

उन्होंने बताया कि सीपीटी के लिए 1 मई 2017 तथा इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए 1 जून 2017 से वरचुअल क्लासेज ऑनलाइन घर पर तथा शाखा पर प्रारंभ होगी जिसका समय सवेरे 9 बजे से पहले एवं सायं 6 बजे बाद का होगा ताकि स्टूडेंट अर्टिकलशिप प्रोपेर्ली कर सके क्योंकि की फाइनल का जो कोर्स है वह प्रैक्टिकल केस स्टडी पर ही होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags