शांतिपूर्ण चुनावों के लिए सभी करें सहयोग-कलक्टर


शांतिपूर्ण चुनावों के लिए सभी करें सहयोग-कलक्टर

निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने नगरपालिका चुनाव को लेकर भीण्डर क्षेत्र का दौरा किया एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अधिकारियों, राजनैतिक दलों की बैठक भी ली।

 

शांतिपूर्ण चुनावों के लिए सभी करें सहयोग-कलक्टर

निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने नगरपालिका चुनाव को लेकर भीण्डर क्षेत्र का दौरा किया एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अधिकारियों, राजनैतिक दलों की बैठक भी ली।

कलक्टर श्री गुप्ता ने भीण्डर पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने सभी पुलिस, प्रशासनए चुनाव प्रभारियों एवं राजनैतिक दलों से चुनावों को पूर्ण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में परस्पर सहयोग एवं समन्वय की जरूरत बताई।

उन्होंने आदर्श आचार संहिता की शब्दशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि चुनाव विभाग की ओर से इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है इसका राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी भी पूरी तरह अध्ययन कर ले। उन्होंने चुनाव प्रभारियों से उनके दायित्वों के बारे में समीक्षा की और कहा कि व्यवस्था को तय कार्यक्रमानुसार सुनिश्चित कर लें। कहीं भी आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति हो तो पुलिसए प्रशासनिक अधिकारी चौकस रहे और कार्रवाई करें।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए पुलिस प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सर्वत्र पर्याप्त पुलिस बल की तैनातगी सुनिश्चित कर ली गई तथा सर्वत्र पैनी नजर रखी जा रही है।

अधिकारियों ने स्ट्रांग रूमए संग्रहण रूम आदि का भी अवलोकन किया। इस मौके पर सीईओ जगमोहन सिंहए वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल व चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags