रमजान माह में कौमी एकता की मिसाल, 200 लोगों को मिलेगी सहायता
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि ज़रूरतमंद को सोसायटी में एक फार्म भर कर देना होगा जिनका चयन आधार कार्ड से तस्दीक कर लगभग 200 जरूरतमन्दों को नकद और खाने के किट 20 वें रमजान के बाद प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में सभी धर्मो एवं सभी वर्गो को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का अनुसरण करते हुए सबका साथ सबका विकास के तहत उक्त आयोजन किया जाएगा।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वावधान में माह रमजान के दौरान हर धर्म के लगभग 200 जरूरतमन्द बेवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता,और विकलांग और असहाय लोगो को नगदी एवं खाने के किट प्रदान किये जाऐंगे। यह कार्यक्रम अपने आप में कौमी एकता की एक मिसाल होगा। सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि ज़रूरतमंद को सोसायटी में एक फार्म भर कर देना होगा जिनका चयन आधार कार्ड से तस्दीक कर लगभग 200 जरूरतमन्दों को नकद और खाने के किट 20 वें रमजान के बाद प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में सभी धर्मो एवं सभी वर्गो को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का अनुसरण करते हुए सबका साथ सबका विकास के तहत उक्त आयोजन किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि इस आयोजन के सन्दर्भ में आयोजित बैठक में हाजी सलीम अगवानी, मुस्तफा रजा, बेहजाद खान, साईना बानो, अजीज मोहम्मद इत्यादि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सभी जरूरतमन्दों को कूपन दिए जाएंगे जिससे वो अपना इमदाद का सामान प्राप्त कर सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal