छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन


छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन

दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की छात्रा मीताशा मेहता, चतुर्थ वर्ष दुग्ध प्रौद्योगिकी ने द्वितीय स्थान; दिप्ती दशोरा, चतुर्थ वर्ष (खाद्य प्रौद्योगिकी) ने तृतीय स्थान; एवं छात्र रोशनलाल, छठा स्थान, (आरक्षित वर्ग) व अन्य अरविंद चाहर व प्रेम सिंह (डेयरी विज्ञान वर्ग) एवं दीपक शर्मा एवं मुदित (खाद्य प्रौद्योगिकी वर्ग) कुल आठ विद्यार्थियो ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि अनुसंधान भवन, पुसा, नई-दिल्ली द्वारा आयोजित कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता परीक्षा में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

The post

 
छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन

दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की छात्रा मीताशा मेहता, चतुर्थ वर्ष दुग्ध प्रौद्योगिकी ने द्वितीय स्थान; दिप्ती दशोरा, चतुर्थ वर्ष (खाद्य प्रौद्योगिकी) ने तृतीय स्थान;  एवं छात्र रोशनलाल, छठा स्थान, (आरक्षित वर्ग) व अन्य अरविंद चाहर व प्रेम सिंह (डेयरी विज्ञान वर्ग) एवं दीपक शर्मा एवं मुदित (खाद्य प्रौद्योगिकी वर्ग) कुल आठ विद्यार्थियो ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि अनुसंधान भवन, पुसा, नई-दिल्ली द्वारा आयोजित कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता परीक्षा में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

छात्रो की इस उपलब्धि पर, महाविद्यालय के अद्यिष्ठाता प्रौ. अरविन्द कुमार सॉखला ने इन सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि कई सारी बाधाओ के बावजूद भी विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर उच्च श्रेणी का प्रर्दशन संतोष व गौरव का विषय हैं।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रौ. ओ.पी. गिल ने महाविद्यालय छात्रों की श्रेष्ठता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दुसरे सभी छात्रो ंको भी इसका अनुसरण करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए छात्रों व महाविद्यालय प्रशासन को बधाई प्रेषित की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags