आबकारी विभाग का ‘‘सिटीजन ऐप’’ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
अवैध मदिरा की रोकथाम में सहायक मदिरा की बोतल पर क्यूआर कोड स्केन करने पर रियल टाईम सूचना उपलब्ध
उदयपुर, 30 दिसंबर2025 - प्रदेश में अवैध मदिरा के विक्रय की रोकथाम एवं हानिकारक मदिरा के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए आबकारी विभाग का मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर की जांच पर आधारित ‘‘सिटीजन ऐप’’ काफी उपयोगी है और अब गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऑनलाईन ऐप के माध्यम से मदिरा बोतल के संबंध में पूर्ण सूचना मदिरा क्रेता अथवा उपभोगकर्ता को रियल टाईम में प्राप्त हो जाती है।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि अनाधिकृत स्त्रोत से क्रय की गई मदिरा जहरीली व जानलेवा साबित हो सकती है अतः उपभोगकर्ता को जागरूकता के साथ अधिकृत अनुज्ञाधारी मदिरा दुकान से ही मदिरा क्रय करनी चाहिए। इसी क्रम में आबकारी विभाग का ऑनलाईन मोबाईल ऐप ‘‘सिटीजन ऐप’’ (ब्पजप्रमद ।चच) काफी उपयोगी है, इस ऐप को एंड्रायड मोबाईल यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के क्यूआर कोड को स्केन करने अथवा बोतल पर अंकित क्यूआर नम्बर दर्ज करने पर मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, बैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचना प्रदर्शित हो जाती है। इस प्रकार मदिरा क्रेता को अधिकृत मदिरा, वास्तविक मूल्य सहित उपयोगी जानकारी रियल टाईम में प्राप्त हो जाती है।
ऐप डाउनलोड कैसे करें-
आबकारी विभाग के ‘‘सिटीजन ऐप’’ (ब्पजप्रमद ।चच) मोबाईल ऐप को एंड्रायड मोबाईल यूजर कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर उपयोग कर सकता है। इसी क्रम में गूगल सर्च में पमउे 2.0 सर्च करने पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्केन कर वांछित अनुमति प्रदान कर डाउनलोड कर उपयोग में लिया जा सकता है।
आबकारी विभाग की वेबसाईट पमउेण्तंरेंजींदण्हवअण्पद के मुख पृष्ट पर स्केन क्यूआर कोड टू डाउनलोड सिटीजन ऐप के क्यूआर कोड लिंक को स्केन करने पर भी मोबाईल के माध्यम से उक्त ऐप को डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है।
ऐप से सूचना कैसे प्राप्त करें-
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड सिटीजन ऐप को ओपन करने पर स्केन क्यूआर कोड एवं एन्टर क्यूआर नम्बर के ऑप्शन में से किसी भी आप्शन को चुन कर मदिरा बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर को स्केन अथवा बोतल का क्यूआर नम्बर दर्ज करने पर उक्त मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, बैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचना प्रदर्शित हो जाती है।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि प्रदेश में उक्त ऐप के प्रचार-प्रसार से जागरूकता आएगी और अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक लगाने में भी सहायता मिलेगी।
अनाधिकृत मदिरा होने एवं अधिकतम मूल्य से अधिक की मांग किए जाने पर संबंधित जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 18001806436
#MobileApp #GooglePlayStore #AndroidApp #ExciseApp #Excise20 #QRCodeVerification #DigitalServices
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
