छात्रसंघ चुनाव में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


छात्रसंघ चुनाव में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

उदयपुर, 22 अगस्त 2019 सुखाडि़या विश्वविद्यालय एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालयों एवं उदयपुर स्थित अन्य महाविद्यालयों में 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव तथा 28 अगस्त को मतगणना, चुनाव परिणामों की घोषणा व विजयी उम्मीद्वार को शपथ दिलाने के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

 

छात्रसंघ चुनाव में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

उदयपुर, 22 अगस्त 2019 सुखाडि़या विश्वविद्यालय एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालयों एवं उदयपुर स्थित अन्य महाविद्यालयों में 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव तथा 28 अगस्त को मतगणना, चुनाव परिणामों की घोषणा व विजयी उम्मीद्वार को शपथ दिलाने के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आनन्दी के आदेशानुसार सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न महाविद्यालयों तथा एमपीयूएटी सीटीएई, होम साईन्स, डेयरी आदि कॉलेजों के मतगणना स्थलों के लिए टीएडी परियोजना अधिकारी गीतेश्री मालवीया, कॉमर्स व साइन्स कॉलेज के लिए एसडीएम गिर्वा लोकबंधु, आरएनटी मेडिकल कॉलेज तथा एमजी कॉलेज के लिए बड़गांव तहसीलदार वीरभद्र सिंह चौहान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है।

CLICK HERE to Read UDAIPUR TIMES on your Android device

आरसीए व फिशरीज कॉलेज के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक सुरेन्द्र बी.पाटीदार, वीबीआरआई, संस्कृत कॉलेज व आयुर्वेद कॉलेज के लिए बारापाल के नायब तहसीलदार भागीरथ लखावत, गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज के लिए जिला आबकारी अधिकारी गोविन्दसिंह देवडा, उपखण्ड क्षेत्र स्थित विभिन्न महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के चुनाव के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal