कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने आगामी 24 नवम्बर को छड़ी मिलन एवं 25 नवम्बर को मोहर्रम सवारी यात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था के दृषिटगत 5 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

 

जिला मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने आगामी 24 नवम्बर को छड़ी मिलन एवं 25 नवम्बर को मोहर्रम सवारी यात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था के दृषिटगत 5 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

आदेशानुसार एसआर्इर्इआरटी निदेशक बीएस सांदू को छड़ी मिलन के मौके पर मुखर्जी चौक व चोखला बाजार, सुखाडि़या विश्वविधालय के रजिस्ट्रार एल.एन.मंत्रि को भड़भुजा घाटी व छबीला भेरू मार्ग, स्थानीय निकाय के उपनिदेशक दिनेश कुमार कोठारी को 25 नवम्बर को ताजिया सवारी के मौके पर तीज का चौक से चोखला बाजार भड़भुजा घाटी क्षेत्रा तथा अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक हिम्मत सिंह बारहठ को भड़भुजा घाटी से बड़ा बाजार, घंटाघर क्षेत्रा नगर विकास प्रन्यास के विशेषाधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत को घण्टाघर क्षेत्रा से जगदीश चौक लाल घाट क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि उप पंजीयक-प्रथम रमेशचन्द्र खटीक तथा उप पंजीयक -द्वितीय शंकरलाल सैनी आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags