कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला में जुलाई माह के दौरान पड़ने वाले विभिन्न पवों के तहत 17 जुलाई को जमातुलविदा पर्व एवं भगवा

 

जिला में जुलाई माह के दौरान पड़ने वाले विभिन्न पवों के तहत 17 जुलाई को जमातुलविदा पर्व एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को दृष्टिगत रखते हुए शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी ग्रामीण को सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर व हिरणमगरी, पंजीयन एवं मुद्रांक के उप पंजीयक द्वितीय को हाथीपोल, घंटाघर, धानमंडी, अंबामाता व सुखेर, तहसीलदार गिर्वा को जगदीश मंदिर परिसर एवं आसपास का क्षेत्र तथा घंटाघर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट गिर्वा, बड़गांव, गोगुन्दा, झाड़ोल, कोटड़ा, सलूम्बर, खेरवाड़ा, सराड़ा, लसाडि़या, ऋषभदेव, मावली व वल्लभनगर अपने.अपने क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि 17 जुलाई को रथयात्रा के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट का कार्य़क्षेत्र तय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑनरूट रथयात्रा के आगेए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गिर्वा ऑनरूट रथयात्रा के मध्यए प्रोटोकॉल अधिकारी ऑनरूट रथयात्रा के पीछे रहेंगे।

इसके अतिरिक्त नगर विकास प्रन्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी घंटाघर चौराहे से चौखला बाजारए तीज का चौक व धानमंडी स्थल चौराहाए सहायक भू.प्रबंधक प्रथम को आरएमवी स्कूल चौराहाए कालाजी गौराजी चौराहाए रंग निवास चौराहे से जगदीश चौक एवं जिला आबकारी अधिकारी को सेक्टर नण्7 स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ से सम्पन्न होने तक अपने कार्यक्षेत्र में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इन सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अपने.अपने ़क्षेत्र की समुचित सफाई व्यवस्था व रथयात्रा को बाधित करने वाले अवरोधों के संबंध में भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

जिला कलक्टर ने 17 जुलाई को पंजीयक एवं मुद्रांक के उप पंजीयक प्रथमए बड़गांव तहसीलदारए वन विभाग के वन बंदोबस्त अधिकारी ;तहसीलदारद्ध को अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने उक्त सभी को 17 जुलाई को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ;शहरद्ध श्री ओण्पीण्बुनकर के कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags