छठे दिन स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाड़ों का प्रदर्षन


छठे दिन स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाड़ों का प्रदर्षन

नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत छठे दिन सोमवार को भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओम बन्ना सेवा संस्थान, बजरंग सेना मेवाड़, प्रताप पुंजा शस्त्र कला प्रषिक्षण देवाली, के तत्वावधान में चेटक सर्कल स्थित चेटक अष्व पूजन व महाआरती की गई।

 

छठे दिन स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाड़ों का प्रदर्षन

नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत छठे दिन सोमवार को भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओम बन्ना सेवा संस्थान, बजरंग सेना मेवाड़, प्रताप पुंजा शस्त्र कला प्रषिक्षण देवाली, के तत्वावधान में चेटक सर्कल स्थित चेटक अष्व पूजन व महाआरती की गई।

स्स्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण अध्यक्षता महापौर चन्द्र सिंह कोठारी विषिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेष भटृ, डॉ. प्रदीप कुमावत, शक्ति सिंह कारोही, पूर्व उपमहापौर महेन्द्र ंिसह शेखावत, समाजसेवी तेजसिंह बांसी, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत,दिलिप सिंह बांसी थे। महेन्द्र सिंह चौहान, नाथु सेन, भुपेन्द्र सिंह कण्डा, शंकर पंवार, सुनील कालरा, कर्णसिंह राठौड, जितेन्द्र भोई, मदन सालवी, विजय सिंह बघेला, नरेन्द्र सिंह शेखावत, दिपक मेनारिया, देवीसिंह राठौड़, मोट्यिार परिषद् के संभाग पाटवी घनष्याम सिंह भीण्डर, महामंत्री कृष्णकांत कुमावत ने अपना सहयोग दिया।

छठे दिन स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाड़ों का प्रदर्षन

अपने उद्बोेधन सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि प्रताप का नाम इतिहास में ही नहीं सम्पूर्ण संसार में स्वदेष प्रेम, स्वतंत्रता, सर्वधर्म सम्भाव के लिए जाना जाता है। भारत के नौजवान पीढ़ी को इनके समर्पण से सीख लेनी चाहिए।

अखाड़ा प्रदर्षन व हेरतअंगेज कारनामे:

वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामषाला के उस्ताद नरेन्द्र सोनी तथा फतेहसिंह राठौड के नेतृत्व में तलवारबाजी, मुग्दर प्रदर्षन, डॉलर, मुंह से वेन खींचना आदि प्रदर्षन किये गये। समारोह में 150 से अधिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों का समाजसेवी कानसिंह गोड की ओर से प्रताप का चित्र की तस्वीर देकर सम्मान किया गया।

दुग्धाभिषेक:-

सुबह विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग के किशन सिंह गोधा, विश्व बंधु तिवारी के नेतृत्व में उदियापोल चौराहे पर स्थिति महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, दिलीप सिंह बांसी, चन्द्र वीर सिंह दांतडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, भुपेन्द्र सिंह, अभिनाश, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

क्षत्रिय विकास संस्थान हिरण मगरी सेक्टर 14, की ओर से समाज भवन में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर याद किया गया ं । अध्यक्ष राम सिंह सोलंकी ने बताया कि बडी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने प्रताप के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags