27 मई को संभाग स्तरीय जीएसटी सेमिनार मे आयेंगे जयपुर से विशेषज्ञ
फोर्टी उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी बैठक शोभागपुरा स्थित द अर्जुन बाग में बुधवार शाम हुई। जिसकी अध्यक्षता फोर्टी उदयपुर संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही जीएसटी लागु हो रहा है जो कि वर्तमान मे एक महत्वपुर्ण विषय है लेकिन उद्यमीयो व व्यापारीयो के पास इसकी पुर्ण जानकारी नही है इसलिए जीएसटी पर संभाग स्तरीय सेमिनार करने का निर्णय लिया।
फोर्टी उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी बैठक शोभागपुरा स्थित द अर्जुन बाग में बुधवार शाम हुई। जिसकी अध्यक्षता फोर्टी उदयपुर संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही जीएसटी लागु हो रहा है जो कि वर्तमान मे एक महत्वपुर्ण विषय है लेकिन उद्यमीयो व व्यापारीयो के पास इसकी पुर्ण जानकारी नही है इसलिए जीएसटी पर संभाग स्तरीय सेमिनार करने का निर्णय लिया।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि जीएसटी सेमिनार के आयोजन हेतु 27 मई शनिवार की दिनांक निश्चित कि गई। सेमिनार के लिए एक कमेटी बनाई जिसमें सीए राजन बया, सीए रोहन मितल, सीए निशांत शर्मा और सीए नरेश माहेश्वरी को इस सेमिनार का संयोजक नियुक्त किया।
कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत ने बताया कि आगामी माह मे फोर्टी उदयपुर संभाग का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया।जिसमे कवि सम्मेलन लाफटर नाईट जैसे कार्यक्रम रखने पर विचार विमर्ष किया गया।
सचिव शरद आचार्य व सुनिल त्रिवेदी ने फोर्टी सदस्यो हेतु योगा सेशन रखने का प्रस्ताव रखा। कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द अग्रवाल ने फोर्टी सदस्यो हेतु कुछ महत्वपुर्ण वर्कशॉप रखने का सुझाव दिया। कवि अजात शत्रु ने शहीद वीरो पर कविता सुनाकर शोक प्रकट किया।
हेमन्त जैन, अरूण सुथार, हिमांशु, मनीष गन्ना व दिनेश गोठवाल, मुकेश सुथार, नारायण डांगी व दिनेश जोशी ने भी औद्योगीक समस्याओ पर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही सभा के अन्त में वे सदस्य जिनका इस माह मे जन्म दिन है उनका जन्मदिन भी मनाया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal