सिलेंडर में रिसाव से धमाका, 3 लाख का हुआ नुकसान
आज सुबह 10.40 बजे के करीब सज्जन नगर में गैस का सिलिंडर फटने से धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था की घर के दरवाजे और खिड़कियाँ टूट गए।
एफ आर क्यु कालोनी स्थित सज्जन नगर में वेकटेंश पुत्र शिवरप्पा के घर में एल.पी.जी गैस सिलेडंर में रिसाव के कारण शाट सर्किट हो गया और बडा धमाका हो गया। धमाके के कारण खिडकी में लगे कांच 25 फिट दुर जा गिरे जहाँ स्कुली बच्चे खेलते हैं। घटना उस समय हुइ जब वेकटेंश की पत्नी हेमलता पडोसी के घर में थी ओर दोनो बच्चे स्कुल गए हुए थे। घटना के बाद आसपास के पडोसीयो द्धारा आग बुझार्इ गर्इ ।
घटना में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है जिसमे 2 लाख का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान है और 1 लाख का बिल्डींग को नुकसान पहुंचा है। मालिक वेकटेंस ने अम्बामाता गैस एजेन्सी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त एजेंसी गलत तरीके से गैस सिलेडंर को एक से दुसरे में सप्लार्इ करती है जिससे ऐसे हादसे होते है।
पडोसी वेद चोधरी ने बताया कि अम्बामाता गैस एजेन्सी के खिलाफ 2 जुलार्इ 2012 में शिकायत की गई थी पर उस पर कोर्इ कार्यवाही नहीं हुर्इ। इनका यह भी कहना है कि एजेंसी कर्मचारी सिलेडंर में भी चोरी करते हैं व गैस कम डालते हैं। हादसे के समय घर मे कोर्इ नहीं था, अगर कोर्इ घर में होता तो वह गम्भीर रूप से घायल हो सकता था। एफ आर क्यु कोलानी में 22 क्वाटर है जिसमें डिपार्टमेंट के कर्मचारी अपने परिवार के साथ रहते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal