लेकसिटी के शातिरों का धमाका, 5 खिताब पर कब्जा


लेकसिटी के शातिरों का धमाका, 5 खिताब पर कब्जा

चन्द्रजीत, कपिल व अरूण ने जीता नकद पुरस्कार लेकसिटी के 10 और शातिरों को फीडे रेटिंग मिनरल चेस एकेडमी की मेजबानी में सम्पन्न हुई वाईब्रेन्ट इन्टरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के शातिरों के दमदार व धमाकेदार प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में 5 खिताब पर कब्जा जमाया। प्रशिक्षक विकास साहू ने […]

 

चन्द्रजीत, कपिल व अरूण ने जीता नकद पुरस्कार लेकसिटी के 10 और शातिरों को फीडे रेटिंग

लेकसिटी के शातिरों का धमाका, 5 खिताब पर कब्जा

मिनरल चेस एकेडमी की मेजबानी में सम्पन्न हुई वाईब्रेन्ट इन्टरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के शातिरों के दमदार व धमाकेदार प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में 5 खिताब पर कब्जा जमाया।

प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में चन्द्रजीत राजावत, कपिल दाधिच ने मुख्य पुरस्कार में क्रमशः छठा व अठाईस्वा स्थान हासिल कर 10,000 व 3,000 रूपये की ईनामी राशि जीती वही अरूण कटारिया ने 1500 से कम वर्ग में चौथा स्थान हासिल कर 3,000 रूपये का नकद पुरस्कार जीता। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में बेस्ट राजस्थान अण्डर-13 वर्ग में अरूण कटारिया, प्रभव माहेश्वरी, कार्तिक भण्डारी व बेस्ट राजस्थान अण्डर-11 वर्ग में कनिष्क पांडे, होनी अरोड़ा, चिन्मय जैन क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान हासिल किया।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर चन्द्रजीत राजावत, अरूण कटारिया, प्रभव माहेश्वरी, कार्तिक भण्डारी, नमन पोरवाल, कनिष्क पांडे, हारिनी आर., होनी अरोड़ा, भावेश पंडिया, जेनम कोठारी ने अपनी अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटिंग में बढ़ोतरी की। इनके अलावा नये फीडे रेटेड खिलाड़ी जिन्होंने फीडे रेटिंग की योग्यता हासिल की उनमें चिन्मय दानावत, हिरल छतवानी, जेनिल जैन, दक्ष जैन, धु्रव कालानी, सार्थक भण्डारी, यश जैन, वत्सल यादव, तुषार चौधरी, पारूल राठौड़, प्रखर चपलोत है।

इनके अलावा प्रतियोगिता में हार्दिक दक, उदलक्ष रैना, अक्षी छतवानी, वैदांश देवपुरा, तन्मय नलवाया, सागर दयारमानी, जतिन जारोली, मौलिक घाटलिया, राहुल रेडिया, कृत पुरोहित, धू्रव अजमेरा, निमित जैन, प्रणव गांधी व मितांश साहू का प्रदर्शन सराहनीय रहा। गोरतलब है कि इस प्रतियोगिता में खेले गये लेकसिटी के शातिरों की प्रविष्ठी हेतू चेस इन लेकसिटी द्वारा हर खिलाड़ी को 1,000 रूपये की राशि दी गयी।

इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी की टीम द्वारा सभी खिलाड़ीयों को बधाई व शुभकामना प्रेषित की गयी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags