द सेलिब्रेशन मॉल मे हुल्ला हुप गर्ल प्राची की धमाकेदार प्रस्तुती
द सेलिब्रेशन मॉल में रविवार की शाम चल रहे एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत् हुल्ला हुप गर्ल प्राची गरूड की धमाकेदार प्रस्तुती ने शहरवासियों का दिल जीत लिया। मॉल में उपस्थित भारी भीड ने अपनी शॉपींग के साथ ही प्राची की प्रस्तुतीयों का जम के आनन्द लिया और तालियों के साथ प्राची का स्वागत किया।
द सेलिब्रेशन मॉल में रविवार की शाम चल रहे एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत् हुल्ला हुप गर्ल प्राची गरूड की धमाकेदार प्रस्तुती ने शहरवासियों का दिल जीत लिया। मॉल में उपस्थित भारी भीड ने अपनी शॉपींग के साथ ही प्राची की प्रस्तुतीयों का जम के आनन्द लिया और तालियों के साथ प्राची का स्वागत किया।
प्राची गरूड ने अपने डांस परफोरमेन्स में बॉलीवुड के गानों पर अपने रिंग डांस की प्रस्तुती दी तो हर कोइ आश्चर्यचकित हो गया। प्राची की इन प्रस्तुतियों के दौरान ताल के साथ रिंग को शरीर पर लगातार घूमाते हुए भरतनाट्यम, बॉलिवुड और कन्टेम्प्रेरी पेर्फोर्मंस शामिल थी।
मॉल प्रबंधन के अनुसार ये पहला मौका है जब उदयपुर में इस तरह की प्रस्तुती दी गई है लोगो को शॉपिंग के साथ साथ इस सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का उद्देश्य उदयपुरवासियों को पारिवारिक माहोल में मनोरंजन प्रदान करना है। मॉल की दूसरी एनवर्सरी के मौके पर शॉपिंग फिस्टा के तहत् हर बा्रण्ड के साथ ही मॉल मे आने वाले सभी लोग द सेलिब्रेशन मॉल के विशेष ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते है। द सेलिब्रेशन मॉल द्वारा पांच हजार रूपये की खरीद पर जुलाई माह में हर सप्ताह दो लकी विजेताओं को फ्री शापिंग गिफ्ट दी जा रही है। इस सप्ताह अतिकूर रहमान एवं दिशी कोठारी लकी विजेता रहे।
अपनी प्रस्तुती से पूर्व प्राची गरूड ने बातचीत में बताया कि उन्होनें इस तरह का नृत्य बचपन में सिर्फ सर्कस को देख कर शुरू किया जिसे रशियन फार्म हुल्ला हुप कहा जाता है। लेकिन वे इसे रिंग डांस ही कहती हैं।
इंडियाज गोट टेलेन्ट फेम प्राची भरतनाट्यम में पारंगत है एवं उनके इस खास डांस को वे अपनी हॉबी बताती है। प्राची गरूड प्रोफेशनली आर्किटेक्ट बनना चाहती है हालाकि उनके इस खास डांस स्टाईल की वजह से उनके पास फिल्म और टीवी के ओर भी ऑफर आए लेकिन पहले वे अपनी पढाई पूरी करना चाहती हैं। प्राची का मानना हे कि हर व्यक्ति में हूनर होता है लेकिन अपनी प्रतिभा और टेलेन्ट शॉ के जरिये वो अपनी खास पहचान बना सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal