फर्जी कॉल सेंटर बनाकर करोडो की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


फर्जी कॉल सेंटर बनाकर करोडो की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उदयपुर पुलिस ने विगत दस महीने से संचालित फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिका में बैठे लोगों से ऑनलाइन ठगी कर करोडो रूपये हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नौ लोगो को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वाइट पेज एवं लिंक्ड इन वेबसाइट से लोन लेने वाले के सम्पर्क नंबर, मेल आईडी व अन्य डाटा हासिल कर उन नंबरों पर सम्

 

फर्जी कॉल सेंटर बनाकर करोडो की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उदयपुर पुलिस ने विगत दस महीने से संचालित फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिका में बैठे लोगों से ऑनलाइन ठगी कर करोडो रूपये हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नौ लोगो को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वाइट पेज एवं लिंक्ड इन वेबसाइट से लोन लेने वाले के सम्पर्क नंबर, मेल आईडी व अन्य डाटा हासिल कर उन नंबरों पर सम्पर्क करके ‘केस नियोन साईट’ से पूरी डिटेल लेकर उनको लोन देने के नाम पर लोन पूर्व प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और गिफ्ट कार्ड का प्रलोभन देकर ठगी करते है।

गिरोह के शातिर लोग अमेरिका की लोन प्रदाता कंपनी ‘एडवांस अमेरिका’ की फ़र्ज़ी मेल आईडी से लोन पास करने का मैसेज भेजते है जिस पर कुछ व्यक्ति पुनः लोन लेने के लिए इनसे कांटेक्ट करते है जिस पर यह ठग आईबीएम सॉफ्टवेयर के माध्यम से कॉल करते है जिससे सम्बंधित व्यक्ति को कॉल ‘मैजिक जैक’ डिवाइस से प्राप्त होता है।

इस गिरोह के लोग इतने शातिर है की अमेरिकन्स को झांसा देने के लिए इन्होने अपने नाम भी अमेरिकन नागरिको की तरह डेविड, मिलर, मार्क स्मिथ, रिक्की, बेंजामिन, डेनियल, माइक जोनसन जैसे नाम पर रख रखे है। यहीं नहीं यह शातिर युवा वैसे तो दसवीं बारहवीं पास है लेकिन अंग्रेजी अमेरिकन स्टाइल में धाराप्रवाह बोलते है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया की ऑनलाइन ठगी की सूचना पर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई जिसमे प्रतापनगर थानाधिकारी, आरपीएस (प्रोब) नियति शर्मा, डॉ हुनवन्त सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, सुखदेव, भंवरसिंह, यशपाल, अनिल पुनिया, सलीम, विश्वेन्द्र सिंह एवं योगेश कुमार शामिल किये गए। उक्त टीम के कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार को मुखबिर के ज़रिये सुचना मिली की कुछ लोग प्रतापनगर में एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चला कर अमेरिका में ऑनलइन ठगी कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने प्रतापनगर स्थित मकान पर दबिश दे कर 9 लोग और उनके कब्ज़े से दस कंप्यूटर, एक लैपटॉप एवं 14 मोबाइल ज़ब्त किये है।

फर्जी कॉल सेंटर बनाकर करोडो की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए शातिरो की पहचान (1) प्रांजल मट्ठा पिता इंद्र सिंह मट्ठा उम्र 20 वर्ष निवासी तेरापंथ भवन कलाजी गोराजी उदयपुर, (2) वत्सल जोशी पिता दुष्यंत जोशी उम्र 20 साल निवासी लालबाग़ नाथद्वारा, (3) विशाल पटेल पिता रोहित भाई पटेल उम्र 25 साल निवासी बैजलपुर अहमदाबाद, (4) अनिल पिल्लई पिता श्रीनिवास पिल्लई उम्र 26 साल निवासी अमराई वाड़ी अहमदाबाद, (5) राजेश बरमानी पिता नरेंद्र कुमार उम्र 24 साल निवासी नारंगपुरा अहमदाबाद, (6) कौशल त्रिवेदी पिता मनोज त्रिवेदी उम्र 26 निवासी मणिनगर अहमदाबाद, (7) पवन मूलचंदानी पिता कमलेश मूलचंदानी उम्र 26 साल निवासी रामबाग अहमदाबाद, (8) कुणाल भारवानी पिता प्रकाश उम्र 25 साल निवासी रामबाग अहमदाबाद एवं (9) वीरेंद्र सिंह सोलंकी पिता फ़तेह सिंह सोलंकी उम्र 23 साल निवासी यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, उदयपुर के रूप में की गई है। उक्त सभी आरोपियों पर धारा 419, 420 /120 (आईपीसी) एवं आईटी एक्ट 66 डी में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है। सम्भवतया इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते है। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal