गुरु दर्शन को रवाना हुई एक्सप्रेस, भावुक हुआ माहौल


गुरु दर्शन को रवाना हुई एक्सप्रेस, भावुक हुआ माहौल

नेपाल जा रही गुरु दर्शन एक्सप्रेस की रवानगी का जिसके साक्षी न सिर्फ समाजजन बल्कि विभिन्न समाजों के पदाधिकारी और जनप्रतिधि सहित अधिकारी बने। रेल को सांसद अर्जुन मीणा ने ठीक 4.35 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

गुरु दर्शन को रवाना हुई एक्सप्रेस, भावुक हुआ माहौल

मौका था श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर के तत्वावधान में नेपाल जा रही गुरु दर्शन एक्सप्रेस की रवानगी का जिसके साक्षी न सिर्फ समाजजन बल्कि विभिन्न समाजों के पदाधिकारी और जनप्रतिधि सहित अधिकारी बने। रेल को सांसद अर्जुन मीणा ने ठीक 4.35 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेल में आठ सौ से अधिक यात्री जा रहे हैं। रेल में जहां बुजुर्ग तो हैं ही वहीं युवा भी जा रहे हैं। रेल के रवाना होते ही सभी बोगियां भक्तिगीतों से गूंज उठी। जय भिक्षु और जय जय महाश्रमण के नारे लगते रहे।

सभी यात्रियों को शुभकामनाएं तथा मंगलकामना देने रेलवे स्टेशन पहुंचे महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि सभी यात्रियों को उदयपुर का प्रथम नागरिक होने के नाते समस्त उदयपुरवासियों की ओर से मैं बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि आपकी यात्रा सफल हो और पहली बार विदेश की धरती पर किसी जैन आचार्य के चातुर्मास पर मेवाड़ से स्पेशल रेल का जाना गौरव का विषय है।

डीआरएम नरेश सालेचा ने कहा कि रेलवे समाजजनों के लिए हरदम तैयार है और गौरवान्वित भी कि गुरुजनों के दर्शन को समाजजनों को ले जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने कहा कि सभी समाजजनों को बधाई और मंगलकामनाएं। आपकी यात्रा सुखद हो। ओसवाल सभा बड़े साजन के अध्यक्ष दिलीप सुराणा ने भी विचार व्यक्त किए।

गुरु दर्शन को रवाना हुई एक्सप्रेस, भावुक हुआ माहौल

उदयपुर तेरापंथ भवन में चातुर्मास कर रहे शासन श्री मुनि राकेश कुमार सहवर्ती संतों मुनि श्री सुधाकर एवं मुनि श्री दीप कुमार के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और सभी जाने वाले समाजजनों यात्रियों को मांगलिक सुनाकर मंगल कामना की। मुनि राकेश कुमार ने कहा कि गुरु दर्शन की इस यात्रा में अनुशासन का अवश्य ध्यान रखें जो हमारे संघ की पहचान है। उन्होंने जय जय ज्योति चरण, जय जय महाश्रमण के नारे भी लगवाए। मुनि सुधाकर ने कहा कि गुरु दर्शन की मात्र कल्पना से भी मन हर्षित हो जाता है तो आप सभी तो साक्षात आचार्य प्रवर के दर्शन करेंगे। मुनि दीप कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। मुनि राकेश कुमार ने मांगलिक सुनाया और रेल के हर डिब्बे तक जाकर उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया।

सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि नेपाल जाने वाली इस स्पेशल रेल के कुल 11 कोच में दो एसी और 9 नॉन एसी कोच शामिल थे जिनमें प्रत्येक कोच पर संघ की आचार्य परम्परा के अनुसार नाम लिखे गए थे। प्रत्येक कोच का अलग से इंचार्ज बनाया गया ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो। प्रत्येक कोच को सेन्ट्रलाइज्ड माइक सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि अनाउंसमेंट एक साथ हो और सभी तक बात पहुंच सके। इसी तरह स्पेशल रेल के साथ दो चिकित्सक भी जा रहे हैं।

गुरु दर्शन को रवाना हुई एक्सप्रेस, भावुक हुआ माहौल

रेल 28 अक्टूबर सुबह नेपाल के विराटनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 30 अक्टूबर तक समाजजन वहां रहकर आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन, प्रवचन श्रवण और सेवा में रहेंगे। उसके बाद 31 अक्टूबर को वहां से रवाना होकर वाराणसी होते हुए दो नवम्बर को स्पेषल रेल वापस उदयपुर पहुंचेंगे। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि सुविधा के लिए सभी यात्रियों को पूर्व में कोच नं एवं सीट नंबर अलॉट कर दिए गए। सभी यात्रियों ने अपने-अपने कोच में जाकर नियत समय पर सीट संभाल ली।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags