बलात्कारी के खिलाफ जताया कलेक्ट्री के आगे रोष
दिल्ली में हुए गैंग रेप के विरोध ने पूरे देश में भारी रोष पैदा कर दिया है। दिल्ली शहर में जहाँ पर एक महिला मुख्यमंत्री का शासन है तथा जो देश की राजधानी होकर देश की सरकार चलाई जाती है। ऐसी दिल्ली में सरे आम, दिन-दहाड़े एक
दिल्ली में हुए गैंग रेप के विरोध ने पूरे देश में भारी रोष पैदा कर दिया है। दिल्ली शहर में जहाँ पर एक महिला मुख्यमंत्री का शासन है तथा जो देश की राजधानी होकर देश की सरकार चलाई जाती है। ऐसी दिल्ली में सरे आम, दिन-दहाड़े एक युवती का 7 लोगों ने चलती बस में रेप किया तथा उसकी हालत इस कदर खराब कर दी कि अब भी वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
इस घटना को लेकर उदयपुर शहर की जनता भी इसका भारी विरोध कर रही है तथा पूरे देश की जनता के साथ उदयपुर शहर की जनता भी यह आस लगाए बैठी है कि रेप करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए तथा ऐसा कानून भी बनाया जाए जिससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा हो। इसी के चलते मुस्लिम महासभा राजस्थान के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष दल का गठन करे ताकि ऐसी घटनाओं का दौहराव नहीं हो, साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की जा सके।
दूसरी तरफ आज गुरुनानक पी.जी कॉलेज की छात्राओं ने हिरण मगरी सेक्टर-4 से लेकर कलेक्ट्री के ऑफिस तक रैली निकाली जिसमे उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें यह मांग की गई कि बलात्कार के खिलाफ कानून में संशोधन कर सरे आम फांसी का प्रावधान किया जाए।
उन सभी का यह भी कहना था कि यह केवल दिल्ली ही नहीं अपितु उदयपुर शहर में भी आए दिन छेड़-छाड़ की घटनाएँ असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद कर रही है। दिल्ली जैसे काण्ड की पुनारावित्ति ना हो इस हेतु स्थायी कानून व प्रावधान करे।
साथ ही, आज शाम को विधि कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं सहित विश्वविध्यालय स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष पंकज बोराणा ने यूनिवर्सिटी गेट से लेकर बोहरा गणेश जी चौराह तक कैंडल मार्च के साथ नारे लगाते हुए मानव श्रंखला बनाई और साथ ही यह भी कहा की उन सभी बलात्कारियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal