प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी राजकीय मींरा कन्या महाविद्यालय का पूर्व छात्रा मिलन समारोह कल मींरा कन्या महाविद्यालय के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि समाज सेवी माया कुम्भट थी।
क्लब सचिव डॅा. निधि श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह में ड्रेस कोड में सभी पूर्व छात्राएं दक्षिण भारतीय परिधान में एकत्रित हो कर गत एक वर्ष की गतिविधियों को साझा किया। सभी सदस्याओं को एल्यूमिनी मींरा की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मींरा एल्यूमिनी की संरक्षिका डॅा. सविता जोशी, माया कुम्भट,अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सुराणा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ऋतु मथारू, शालिनी भटनागर ने संगीतमय गीतों की प्रसतुति दे कर माहौल में समां बांधा। वहीं डॅा. वैशाली देवपुरा, रतन पामेचा, भावना हरकावत ने समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को रोमांचित कर दिया। इस वर्ष 1989 से लेकर 1993 के बैच की छात्राओं को मिलन समारोह आयोजित कर उनका अभिनन्दन किया गया। कोषाध्यक्ष डॅा. शिप्रा लवानिया द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रारम्भ में फतह कुवंर द्वारा संस्था की गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यकम का संचालन शिशि देपाल ने किया।