अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न


अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न

बी.एन.स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘आधुनिक बैकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी‘‘ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

बी.एन.स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘आधुनिक बैकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी‘‘ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता विजया बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री मनोज वडोडरिया थे। उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासा के अनुरूप विषय को रूचिकर बनाते हुए आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं की विस्तृत जानकारी से छात्राओं को अवगत करवाया । उन्होंने सावर्जजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैकिंग कार्य प्रणाली एवं कार्यशैली के अन्तर को भी स्पष्ट करते हुए बहुत सी बैंकिंग व्यवस्था की बारीकियों से छात्राओं को परिचित करवाया।

इस हेतु उन्होंने प्रत्येक छात्रा से किसी भी बैंक में स्वयं का खाता खुलवाने की नसीहत दी, ताकि बैंकिंग प्रणाली व्यवस्था को आसानी से समझकर उसका व्यावहारिक उपयोग किया जा सके। इसकी समझ से प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी योजनाओं का फायदा लिया जा सके।

कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. एन.के. पटेल ने स्वागत उद्बोधन के साथ मुख्य वक्ता का अभिनन्दन किया । इस अवसर पर श्री राजेश सोनी, डॉ. परेश द्विवेदी, डॉ. अजीत सिंह सोलंकी, डॉ. नीमा चुण्डावत, श्री अनिल मेनारिया, श्री मनोज शर्मा, डॉ. नरेन्द्र सिंह राणावत ने भी चर्चा में भाग लिया। सुश्री प्रियंका सुहालका एवं सुश्री आयशा जुल्का ने धन्यवाद की रस्म अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags