समाजशास्त्र विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन
बी.एन.स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा "लिंगानुगत मुद्दे: सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्तिकरण" विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ।
बी.एन.स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा “लिंगानुगत मुद्दे: सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ।
व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. सी.एल. शर्मा थे। उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासा के अनुरूप विषय को रूचिकर बनाते हुए वर्तमान के इस ज्वलन्त मुद्दे के विविध पहलुओं को स्पष्ट करते हुए समाजशास्त्री परिप्रेक्ष्य में इसे किस तरह से देखा जाता है और किस प्रकार से देखने की आवश्यकता है, के अन्तर को स्पष्ट करते हुए इसे विस्तृत रूप में समझाया।
उन्होंने अपने व्याख्यान में लिंगाुनुगत मुद्दो में लिंग असमानता एवं यौन भेद के साथ लिंग भेदभाव, लिंगानुगत अपराध और सामाजिक सुरक्षा के साथ महिला सशक्तता के विविध संदर्भों को उद्धृत करते हुए सामाजिक सुरक्षा और सशक्तता को एक साथ किस प्रकार से प्रभावी बनाया जा सकता है को स्पष्ट किया। इसमें सामाजिक विधानों की भूमिका के साथ पुलिस एवं शिक्षा की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ में सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपाचार्या डॉ. रेणू राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन के साथ मुख्य वक्ता का अभिवादन किया ।
विभागाध्यक्ष डॉ. परेश द्विवेदी ने विभागीय उद््बोधन के साथ समस्या से संबंधित विविध पक्षों पर प्रकाश डाला तथा संकाय सदस्य श्री त्रिभुवन झाला ने धन्यवाद की रस्म अदा की। इस अवसर पर एडीएसडब्ल्यू डॉ. अनिता राठौड़, श्री राजेश सोनी, डॉ. नरेश पटेल, डॉ. अजीत सिंह सोलंकी, श्री अनिल मेनारिया, डॉ. नरेन्द्र सिंह राणावत, श्री विकेन्द्र सिंह राठौड़ आदि संकाय सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal