पारितोषिक वितरण के साथ नेत्रदान पखवाड़ा सम्पन्न


पारितोषिक वितरण के साथ नेत्रदान पखवाड़ा सम्पन्न

अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान एवं आई बैंक सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत गत 25 अगस्त से आयोजित किया गया नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम आज पुरूस्कार वितरण के साथ ही स्सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में सभी प्रतिभागी संस्थानों का संस्थान के ट्रस्टी प्रोफेसर जगदीश कविराज द्वारा अभिनन्दन किया गया।

 
पारितोषिक वितरण के साथ नेत्रदान पखवाड़ा सम्पन्न

अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान एवं आई बैंक सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत गत 25 अगस्त से आयोजित किया गया नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम आज पुरूस्कार वितरण के साथ ही स्सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में सभी प्रतिभागी संस्थानों का संस्थान के ट्रस्टी प्रोफेसर जगदीश कविराज द्वारा अभिनन्दन किया गया।

कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि समारोह में सनबीम स्कूल की दीक्षा जैन, झीनल जैन, प्रियंका गुर्जर, एल. दीपान्शी, दक्ष व्यास व ऐलमाश गौहर को रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया। महाराणा मेवाड़ स्कूल के विद्यार्थियों कलर्स ऑन कैन्वास व रंगोली प्रतियोगिताओं के लिये पुरूस्कृत किया गया।

संस्थान की मीनाक्षी चुण्डावत ने बताया कि सेन्ट ऐन्थोनी स्कूल की छात्राओं दीपान्शी अग्रवाल, हर्शिल खोड़पिया व सीरत खेड़ा को पोस्टर प्रतिस्पर्धा के लिये ईनाम दिया गया। विशिष्ट श्रेणी में नारायण सेवा संस्थान, सनबीम स्कूल, सैन्ट एन्थोनी स्कूल, भूपाल नोबल्स स्कूल इत्यादि को भी उल्लेखनीय प्रशंसनीय योगदान के लिये स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

नेत्रदान पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जैसे – रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, रन फॉर साईट, लाईट फॉर साईट इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन कर्नल जयन्त गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था की ट्रस्टी मीनाक्षी चुण्डावत द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags