नेत्रपटल प्रत्यारोपण कर लौटाई आँखों की रोशनी
गीतांजली हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के डॉ रिषी मेहता द्वारा 48 वर्षीय महिला की नेत्रपटल प्रत्यारोपण कर आँखों की रोशनी लौटाई।
गीतांजली हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के डॉ रिषी मेहता द्वारा 48 वर्षीय महिला की नेत्रपटल प्रत्यारोपण कर आँखों की रोशनी लौटाई।
डॉ रिषी मेहता ने बताया कि डूंगरपुर निवासी रोगी तारा बाई (48) की 2 साल पहले दाहिनी आँख में मच्छर जाने के कारण देखने में दिक्कत आने लगी। इसके पश्चात वे अहमदाबाद के एक अस्पताल में गए जहां जांचों के बाद नेत्रपटल का ऑपरेशन किया गया लेकिन कोई फर्क नही पड़ा।
इसके बाद वे गीतांजली हॉस्पिटल आए जहां प्रारंभिक जांचे में पता चला कि नेत्रपटल अपारदर्शी हो गया है, जिसके कारण उन्हें दिखना बंद हो गया था। तो इसके चलते 2 घंटे का ऑपरेशन कर केरेटो प्लास्टी द्वारा नेत्रपटल को प्रत्यारोपित किया और अब रोगी ठीक हैं और उन्हें देखने में भी दिक्कत नही है।
रोगी ने बताया कि चुंकि उन्हें दिख नही रहा था और काम करने में दिक्कत हो रही थी तो ऐसा लग रहा था जैसे जि़दगी थम सी गई हो, लेकिन अब उन्हें कोई तकलीफ नही है और वे खुश है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal