तुम्हारी याद में पलकें बिछाएं बैठे है…
सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा आज आरसीए ऑडिटोरियम में द्विमासिक शाम -ए-गज़ल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के जावरा क्षेत्र के गज़ल गायक अहमद रज़ा ने अपनी सुरीली आवाज में गज़लों को अवनी आवाज दी तो श्रोता उसी में खो से गये। लता मंगेशकर, सृजन कला प्रेरक अवार्ड से सम्मानित एवं आकाशवाणी दिल्ली के ए ग्रेड कलाकार अहमद रज़ा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. मसूद परदेसी की लिखी गज़ल ’तुम्हारी याद में पलकें बिछाएं बैठे है..’ से की, तो गज़लप्रमियों ने तालियों से दाद दे कर उनकी आवाज को सम्मान दिया।
The post
सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा आज आरसीए ऑडिटोरियम में द्विमासिक शाम -ए-गज़ल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के जावरा क्षेत्र के गज़ल गायक अहमद रज़ा ने अपनी सुरीली आवाज में गज़लों को अवनी आवाज दी तो श्रोता उसी में खो से गये। लता मंगेशकर, सृजन कला प्रेरक अवार्ड से सम्मानित एवं आकाशवाणी दिल्ली के ए ग्रेड कलाकार अहमद रज़ा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. मसूद परदेसी की लिखी गज़ल ’तुम्हारी याद में पलकें बिछाएं बैठे है..’ से की, तो गज़लप्रमियों ने तालियों से दाद दे कर उनकी आवाज को सम्मान दिया।
तत्पश्चात उन्होंने कैफी आज़मी की लिखी गज़ल ’तुम्हारें शहर का मौसम बड़ा सुहाना है..’, डाॅ. अजय सहाब पाण्डे द्वारा लिखी गज़ल ’कोई लड़की है रोशनी जैसी…’, प्रख्यात गज़ल गायक जगजीत सिंह द्वारा गायी गज़ल ’तुमकों देखा तो,खयाल आया… ’, डाॅ. जगजीतसिंह की ही गायी गज़ल ’झुकी-झुकी सी नज़र बेकरार है की नहीं..’, गज़ल गायिका फरीदा खानम द्वारा गायी गज़ल ’आज जानें की जिद न ….’ के अलावा श्रोताओं की फरमाईश पर अनेक गज़लें पेश कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
अहमद रज़ा के साथ तबले पर जितेन्द्रसिंह चुण्डावत, वाॅयलिन पर शकील खान, की-बोर्ड पर काना जमड़ा, ओक्टोपेड पर ताहिर रज़ा ने संगत की तो कार्यक्रम में चार चाँद लग गये। प्रारम्भ में संस्था के अध्यक्ष पी.एस.तलेसरा ने अतिथियों का स्वागत करत हुए बताया कि संस्था द्वारा शीघ्र ही रिहर्सल हाॅल एवं 2 हजार की केेपेसिटी का ओपन ओडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा।
कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक अतिरिक्त आयुक्त पुलिस जयपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा, अध्यक्ष पी.एस.तलेसरा, सचिव अब्बास अली बन्दुकवाला, दिनेश कटारिया, कार्यक्रम संयोजक राजेश खमेसरा, मनीष बोहती, ललित गलुण्डिया, परमेश्वर अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर राजेश खमसेरा ने बताया कि संस्था प्रत्येक दो माह में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर उभरते गज़ल गायकों एवं अन्य कलाकारों को मंच प्रदान करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal