उदयपुर 30 मई। अखिल भारतीय दिगंबर जैन दशा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स एवं उनके परिवार के सम्मान में एक्सक्लूसिव फेसबुक लाइव म्यूजिकल कार्यक्रम 31 मई को सांय 4 से 7 बजे तक आयोजित जायेगा, जिसे चिंतन रॉकस्टार डॉट कॉम पर देखा जा सकेगा।
संस्थान परम संरक्षक कुंतीलाल जैन ने बताया कि इस शो में इंदौर के रॉकस्टार चिंतन बॉलीवुड स्टार बाकीवाला द्वारा मशहूर सिंगर किशोर दा द्वारा अमिताभ बच्चन पर गाये गये गाने अपनी आवाज में प्रस्तुत किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर एवं मेलोडी फ्यूजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इस अवसर पर बाकीवाला को दी वॉइस ऑफ रियल हीरो की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
जैन ने यह भी बताया कि कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव देखने के लिए एचटीटीपी फेसबुक डॉट कॉम artist chintan link को क्लिक कर देखा जा सकेगा। कार्यक्रम को देखने की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संस्थान के सभी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य ग्रुपों में डालने हेतु संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया को अधिकृत किया गया है। इस कार्यक्रम को तरजीब देने में संस्थान के इंदौर राज्य प्रमुख संजय जैन की भूमिका अहम रही है। कार्यक्रम पश्चात बॉलीवुड रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला का सम्मान भी किया जाएगा।
संस्थान महामंत्री सुमतिचंद्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महावीर जैन दिल्ली, ऋषभ लूणदिया सूरत, देवेंद्र भाई शाह मुंबई, विजय जैन गुड़गांव, चेतन मुसलिया उदयपुर, रितेश सुरावत उदयपुर, महावीर जैन दलोदा, प्रवीण मारवाड़ी इंदौर, संजय जौहरी इंदौर, राजेश जैन रतलाम, निलेश जैन दलोदा, महेंद्र जैन मंदसौर, उमेश जैन मंदसौर, उज्जवल जैन प्रतापगढ़, धर्मेंद्र जैन खेरोट की टीम बनायी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal