बेस्ट चाइल्ड आॅफ मेवाड़-2018 प्रतियोगिता में लगा नन्हें-नन्हें बच्चों का मेला


बेस्ट चाइल्ड आॅफ मेवाड़-2018 प्रतियोगिता में लगा नन्हें-नन्हें बच्चों का मेला

रोटरी क्लब पन्ना, रोटरी उदयपुर एवं गीतांजलि हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में बेस्ट चाइल्ड आॅफ मेवाड़-2018 प्रतियोगिता का डीपीएस स्कूल में आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों की गोद में हंसते खिलते चेहरे एवं चिल्लाते सैकड़ों नन्हें-नन्हें बच्चों का मेला सा लग गया।

 

बेस्ट चाइल्ड आॅफ मेवाड़-2018 प्रतियोगिता में लगा नन्हें-नन्हें बच्चों का मेला

रोटरी क्लब पन्ना, रोटरी उदयपुर एवं गीतांजलि हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में बेस्ट चाइल्ड आॅफ मेवाड़-2018 प्रतियोगिता का डीपीएस स्कूल में आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों की गोद में हंसते खिलते चेहरे एवं चिल्लाते सैकड़ों नन्हें-नन्हें बच्चों का मेला सा लग गया।

क्लब अध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि स्कूल के विशाल परिसर में बेस्ट चाइल्ड आॅफ मेवाड़-2018 प्रतियोगिता आयोजित की गई। दो वर्गो में आयोजित की गई प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 2 वर्ष कम उम्र के एवं सीनियर वर्ग में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने भाग लिया।

ये रहे विजेता- तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में बेस्ट फोटोजनिक में प्रिशा जैन प्रथम, धनी आहल द्वितीय, अदिशा मोदी तृतीय, बेस्ट स्माईल में ग्रंथ गौड प्रथम, थीया दुबे द्वितीय, प्रियांशी सरूपरिया तृतीय रही। बेस्ट हेल्दी बेबी प्रतियोगिता में अराध्या मेहता प्रथम, इनाया द्वितीय, संस्कृति राठौड़ तृतीय, बेस्ट चाइल्ड में अराध्या मेहता रही।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

वहीं सीनियर वर्ग में बेस्ट फोटोजनिक में ग्रीशा जैन प्रथम, रियांशी अग्रवाल द्वितीय, आन्या बहल तृतीय, बेस्ट स्माईल में सान्वी जैन प्रथम, लक्षराज कसेरा द्वितीय, वनिशा अग्रवाल तृतीय रही। बेस्ट हेल्दी बेबी प्रतियोगिता में कयरा प्रथम, अंश माण्डावत द्वितीय,इनाया तृतीय, बेस्ट चाइल्ड में अनाया छाबड़ा रही। सभी बच्चों को रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, डाॅ.निर्मल कुणावत सहित अन्य आयोजकों ने पुरूस्कृत किया।

इस अवसर पर गीताजंली मेडिकल काॅलेज के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम, जज के रूप में दिव्या मेहरा, ईशा नागरा, राजेश, डीपीएस से प्रो वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, श्रीमती मणि अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, राजेश धायभाई, शालिनीसिंह, वर्षा सोनगरा, जीएमसीएच के अधीक्षक डाॅ. नरेन्द्र मोगरा, रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत, सचिव राकेश माहेश्वरी, रोटरी क्लब पन्ना से तारिका धायभाई, भानूप्रतापसिंह धायभाई, सचिव कमल गौड, राकेश सेन, भावना माहेश्वरी, मीनू झा, प्रवीण जोशी, भवानी शंकर, पूर्णिमा जोशी, राजेश शर्मा मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal