बोहरा यूथ की गर्ल्स विंग द्वारा आयोजित मेला ‘एक शाम ख्वातीन के नाम’
सुधारवादी दाऊदी बोहरा समाज ( बोहरा यूथ) की महिला प्रकोष्ठ ‘बोहरा यूथ गर्ल्स विंग’ और छात्रों के संघठन स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस के पखवाड़े के अवसर पर बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में 'एक शाम ख्वातीन के नाम' मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर बोहरा युथ गर्ल्स विंग की कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।
सुधारवादी दाऊदी बोहरा समाज ( बोहरा यूथ) की महिला प्रकोष्ठ ‘बोहरा यूथ गर्ल्स विंग’ और छात्रों के संघठन स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस के पखवाड़े के अवसर पर बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में ‘एक शाम ख्वातीन के नाम’ मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर बोहरा युथ गर्ल्स विंग की कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया की महिला दिवस पखवाड़े के अवसर पर विशेष तौर पर महिलाओ के लिए ‘एक शाम ख्वातीन के नाम’ एक मेले का आयोजन किया गया जिनमे महिलाओ के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रम और गेम्स रखे गए। चेयर रेस, कार्ड गेम्स, सेफ्टी पिन गेम्स, कैंडल गेम्स जैसे मनोरंजक खेलो में महिला ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्था की सचिव डॉ ज़रीना ताज ने बताया की इस अवसर पर एक टैलेंट शो का आयोजन किया गया। जिनमे महिलाओ ने अपने हुनर और प्रतिभा को स्टेज पर प्रदर्शित किया जिनमे एक से बढ़ के एक कविता, ग़ज़ल और गीत गाकर लोगो का मनोरंजन किया। टैलेंट शो और गेम्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही महिलाओ को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रागिनी शर्मा ने भी एक गीत। इसके अतिरिक्त पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र बागोर की हवेली से आये कलाकरो ने अपने नृत्य और कठपुतली कार्यक्रम से लोगो का खूब मनोरंजन किया
नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर बोहरा युथ गर्ल्स विंग की कार्यकारिणी को समारोह की मुख्य अतिथि एडवोकेट रागिनी शर्मा ने बोहरा यूथ गर्ल्स विंग के अध्यक्ष पद पर सकीना दाऊद, सचिव के पद पर डॉ ज़रीना ताज, सहायक सचिव के पद पर डॉ यास्मीन डीएम, उपाध्यक्ष के पद पर नसीम रस्सावाला, सांस्कृतिक सचिव के पद पर डॉ मेहजबीन सादड़ी वाला तथा अकाउंटेंट के पद पर फातिमा बोहरा एवं एग्जीक्यूटिव के पद पर शेरेबानू खाखड़ वाला, खैरुन्निसा गुमानी, डॉ अनीसा टिनवाला, माजिदा गज़न्फर, सोफिया डीएम, सिद्दीका राजनगर वाला, ज़ाहिदा ओड़ावाला को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाउदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरपर्सन आबिद अदीब, कमांडर मंसूर अली बोहरा, दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हिबतुल्लाह अत्तारी, बोहरा यूथ संस्थान के महासचिव गज़न्फर अली ओकासा, अनीस मियाजी और समाज के अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में पद एवं गपनीयता की शपथ दिलाई गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal